bihar-caste-based-census-supreme-court-will-hear-the-petition-on-7-of-august

बिहार जाति आधारित गणना: पटना HC के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट में 7 अगस्त को अहम सुनवाई

बड़ी खबर बिहार में हो रहे जाति आधारित गणना एवं आर्थिक सर्वेक्षण को लेकर है. जातिगत गणना को लेकर पटना हाईकोर्ट के फैसले को चुनोती देने वाली अर्जी पर दिल्ली के सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है. सुप्रीम कोर्ट इस केस में 7 अगस्त को सुनवाई करेगा.

सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली बेंच इस मामले की सुनवाई करेगी. मालूम हो कि पटना हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को जातिगत गणना कराने के आदेश दिये थे लेकिन पटना हाईकोर्ट के सर्वे के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनोती दी गई है.

सुप्रीम कोर्ट में दाखिल अर्जी में पटना हाईकोर्ट के सर्वे जारी करने के आदेश पर रोक लगाने मांग की गई है, हालांकि बिहार सरकार ने भी सुप्रीम कोर्ट में कैवियट अर्जी दाखिल कर रखी है, ऐसे में सुप्रीम कोर्ट इस केस में क्या रूख अपनाता है, देखना दिलचस्प होगा. बिहार सरकार की तरफ से वकील मनीष सिंह सुप्रीम कोर्ट में बिहार सरकार का पक्ष रखेंगे,

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1