Giridih: गिरिडीह से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां रांची से लौट रही बाबा सम्राट नामक यात्री बस डुमरी गिरिडीह पथ पर बराकर नदी पर बने पुल से अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई. बस में 30-35 यात्री सवार थे. बस के नदी में गिरने की सूचना पर मौके पर स्थानीय प्रशासन व जिला प्रशासन की टीम पहुंच चुकी है और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया है. अबतक घटना में 4 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है. हालांकि, प्रशासनिक स्तर पर किसी के मौत की पुष्टि नहीं की गई है. बस हादसे को लेकर सूबे के सीएम हेमंत सोरेन और पूर्व सीएम सह झारखंड बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने दुख जताया है.
सीएम हेमेंत सोरेन ने जताया दुख
हादसे को लेकर सीएम हेमंत सोरेन ने दुख जताते हुए ट्वीट किया, ‘ झारखण्ड के गिरिडीह में रांची से गिरिडीह आ रही बस की बराकर नदी में दुर्घटनाग्रस्त होने का दुःखद समाचार मिला है. जिला प्रशासन और झामुमो नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा बचाव कार्य किया जा रहा है.’
बाबूलाल मरांडी ने जताया दुख
बाबूलाल मरांडी ने भी घटना पर दुख जताते हुए ट्वीट किया, ‘रॉंची से गिरीडीह जा रही बस के बराकर नदी में गिर जाने से कई लोगों के हताहत और घायल होने की हृदयविदारक जानकारी मिली है. राहत एवं बचाव कार्य में ज़िले के अधिकारियों के साथ हमारे कार्यकर्ता मुस्तैदी से लगे हुए हैं. मैं राहत कार्य में सहयोग के लिये मधुबन से घटनास्थल के लिये रवाना हो गया हूँ.’
सुदेश महतो ने भी जताया दुख
आजसू चीफ सुदेश महतो ने भी हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘गिरिडीह के बराकर नदी में बस गिरने से कई यात्रियों की मौत की अत्यंत दुःखद सूचना मिली. ईश्वर मृतकों की आत्मा को शांति प्रदान करें. शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. हादसे में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ.’