मैट्रिक परीक्षार्थी ने एग्जाम सेंटर पर दिया बच्चे को जन्म, पिता ने नाम रख दिया ‘इम्तिहान’

बिहार में मैट्रिक की परीक्षा चल रही है। इसी बीच मुजफ्फरपुर से गजब खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मुजफ्फपुर जिले के MDDM कॉलेज सेंटर पर एक महिला परीक्षा देने पहुंची थी। इसी दौरान उन्होंने एक बच्चे को जन्म दिया। महिला का नाम शांति देवी बताया जाता है। मैट्रिक की परीक्षा देने के दौरान उन्हें लेबर पेन होने लगा। उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां शांति देवी ने बच्चे को जन्म दिया. पति ने बच्चे का नाम ‘इम्तिहान’ रख दिया है।

शांति देवी के मां बनने पर घरवाले काफी खुश हैं। दूसरी तरफ पति बिरजू ने बच्चे का नाम ‘इम्तिहान’ रख दिया है। उनका कहना है कि मैट्रिक की परीक्षा देने के दौरान पत्नी मां बनी है। इसलिए, बेटे का नाम ‘इम्तिहान’ रखने का फैसला लिया है। बच्चे के नाम पर घर के लोगों को भी कोई ऐतराज नहीं है। शांति देवी जिले की बोचहां हाईस्कूल की छात्रा हैं। परीक्षा देने के दौरान उन्हें लेबर पेन होने लगा था।

शांति देवी के पति बिरजू का कहना है कि पत्नी की हालत को देखते हुए बाकी बची विषयों की परीक्षा के लिए एंबुलेंस किराए पर लिया जाएगा। उनकी पत्नी एंबुलेंस पर बैठकर परीक्षा देने जाएगी, जिससे मां-बच्चे को किसी तरह की दिक्कत नहीं आए। इस खबर के मिलने के बाद घर वालों के चेहरे पर खुशी है। शांति देवी मां बनकर गर्व महसूस कर रही हैं। वहीं, परिवार के लोग परीक्षा के बाद पार्टी की तैयारी में हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1