NDA में खींची तलवारें, चिराग पासवान के बयान पर JDU का पलटवार

दिक्कत सिर्फ महागठबंधन में नहीं अपितु, बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले NDA के घटक दलों के बीच भी जुबानी जंग तेज हो गई है। चिराग पासवान की टिप्पणी के बाद अब JDU ने उन्हें जवाब दिया है। बिहार में सत्तारूढ़ JDU ने शनिवार को अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष और CM नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर लोजपा (LJP) प्रमुख चिराग पासवान (Chirag Paswan) द्वारा की गई परोक्ष टिप्पणी को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया। एक साक्षात्कार में, LJP के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बिहार सरकार द्वारा लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान पैदा हुए प्रवासी संकट से निपटने के लिए किए गए उपायों को लेकर असंतोष व्यक्त किया था।

क्या पासवान पिछले 15 सालों से बिहार के CM के रूप में कमान संभाल रहे नीतीश कुमार की जगह किसी और को देखना चाहेंगे, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वह BJP के हर फैसले के साथ हैं।

JDU के प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि नीतीश कुमार ही “बिहार के 12 करोड़ लोगों के लिए विश्वसनीय चेहरा” हैं और राज्य में राजग (NDA) को उनके नेतृत्व के लिए पासवान के पिता तथा LJP के संस्थापक अध्यक्ष रामविलास पासवान से भी मंजूरी मिली थी। उन्होंने कहा, ‘‘लोगों के दिमाग में नीतीश कुमार की स्वीकार्यता को लेकर कोई भ्रम नहीं होना चाहिए। ना ही लोगों को ऐसे बयान देने चाहिए जिनसे संशय पैदा होता हो।”

बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह रविवार को एक वर्चुअल रैली के माध्यम से बिहार में चुनावी शंखनाद करेंगे। वहीं उनके सहयोगी JDU के भी अपने दूसरे चरण के चुनावी अभियान में खुद CM नीतीश कुमार अपनी पार्टी के नेताओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीधा संवाद करेंगे। बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1