Asaduddin Owaisi joins RLSP BSP alliance

बिहार का रण: आरएलसएपी -बीएसपी गठबंधन में शामिल होंगे ओवैसी

बिहार विधानसभा चुनाव में हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (AIMIM) अब राष्‍ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP), बहुजन समाज पार्टी और जनवादी पार्टी गठबंधन में शामिल होगी। आरएलसएपी के प्रमुख Upendra Kushwaha ने दावा किया है कि इस गठबंधन में कुछ और दल भी शामिल होंगे। इसके लिए उनसके साथ बातचीत हो रही है। गठबंघन कल तक अपने प्रत्‍याशियों की सूची जारी कर देगी। विदित हो कि कल ही पहले चरण के प्रत्‍याशियों के नामांकन की अंतिम तारीख है।

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि चुनाव में राज्य की जनता राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन और Mahagathbandhan को हराने का मन बना चुकी है। जनता राष्‍ट्रीय जनता दल के 15 वर्षों के शासन को नहीं भूली है। इसी तरह Nitish Government के शासन में शिक्षा की बदहाली, बेरोजगारी और गरीबी से जनता हल्कान रही है। ऐसे में आरएलएसपी, बीएसपी और जनवादी पार्टी गठबंधन जनता को विकल्प देगी।


कल तक होगी प्रत्‍याशियों की घोषणा

Upendra Kushwaha ने पहले कहा कि दो दिनों में उनके गठबंधन के उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जाएगी। जब उन्हें ध्यान दिलाया गया कि पहले चरण के नामांकन की अंतिम तिथि 8 अक्टूबर तक है, तब कुशवाहा ने कहा कि उसके पहले उम्मीदवारों की सूची जारी होगी।

इससे पहले Upendra Kushwaha ने पूर्व विधायक Ajay Patap Singh को पार्टी की सदस्यता दिलाई। अजय प्रताप सिंह पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह के पुत्र हैं। पार्टी उन्हें जमुई विधानसभा क्षेत्र से चुनाव में उतार सकती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1