81 एक्सप्रेस व 32 पैसेंजर ट्रेनें दो हफ्तों के लिए रद्द

बिहार के दानापुर रेल मंडल के पटना झाझा मेन लाइन पर स्थित किउल स्टेशन पर रूट रिले इंटरलॉकिंग (RRI) की स्थापना को लेकर इस रूट की 81 एक्सप्रेस ट्रेनें और 32 पैसेंजर ट्रेनें अलग अलग तिथियों में रद्द रहेंगी। ये ट्रेनें अपने प्रारभिक स्टेशन से रद्द होंगी। वहीं, 7 ट्रेनों को पुनर्निर्धारित कर चलाये जाने की घोषणा की गई है। 10 ट्रेनों का अलग-अलग स्टेशनों पर आंशिक समापन व प्रारंभ किया जाएगा। वहीं, 45 ट्रेनों को अलग-अलग तिथियों में बदले मार्ग से चलाया जाएगा।

गाड़ी संख्या 13242 राजेंद्र नगर बांका एक्सप्रेस मोकामा, बरौनी बाइपास, मुंगेर ब्रिज जमालपुर के रास्ते चलेगी। वहीं, गाड़ी संख्या 12331 हावड़ा जम्मूतवी एक्सप्रेस अप व डाउन में आसनसोल, गया, DDU के रास्ते चलेगी। 18449 पुरी पटना एक्सप्रेस आद्रा गोमो गया पटना होकर चलेगी। गाड़ी संख्या 22643 और 22644 एर्नाकुलम एक्सप्रेस राजाबेरा, गोमो, गया, पटना मोकामा के रास्ते चलेगी। डिब्रूगढ़ दिल्ली एक्सप्रेस कटिहार, शाहपुर पटोरी पाटलिपुत्र के रास्ते चलेगी।

पूर्व मध्य रेल के CPRO राजेश कुमार ने बताया कि किउल में आरआरआई के निर्माण को लेकर 14 फरवरी से लेकर 22 मार्च तक प्री एनआई कार्य चल रहा है। इसके बाद 23 मार्च से 30 मार्च तक एनआई का काम होना है। फिर 31 मार्च से दो अप्रैल तक पोस्ट NI का काम कराया जाना है। इसको लेकर ही पटना-किउल-झाझा और गया-किउल-भागलपुर रेलखंड पर चलने वाली ट्रेनों को रद्द करने, बदले मार्ग से चलाने और कुछ ट्रेनों का आंशिक व प्रारंभिक समापन के साथ पुनर्निर्धारित करके चलाये जाने की योजना है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1