Yes Bank के ग्राहक अब निकाल सकेंगे अपना पैसा

यस बैंक आज शाम यानि 18 मार्च से पूर्ण रूप से बैंकिंग सेवा फिर से शुरू करेगा। सोमवार को Yes Bank ने ट्वीट के जरिए अपनी सेवाओं को शुरू करने की जानकारी दी । ट्वीट में Yes Bank ने कहा कि बुधवार से पूर्ण बैंकिंग सेवाएं फिर से शुरू हो जाएंगी। बैंकिंग सेवाएं शुरू होने के बाद ग्राहक गुरुवार (19 मार्च) से बैंक की 1,132 शाखाओं में से किसी पर भी जाकर लेन-देन कर सकते हैं।

गुरूवार से ग्राहक किसी भी डिजिटल सेवा एवं प्लेटफार्म का उपयोग कर सकेंगे। यस बैंक पर RBI ने 4 मार्च को रोक लगा दी थी। जिसके तहत बैक के ग्राहक 50000 तक का रूपए निकाल ही सकेगें। इसके साथ ही इस बैंक को बचाने के लिए SBI ने 49 प्रतिशत के हिस्सेदारी HDFC का ऐलान किया है। जिसमें एक्सिस बैंक ने 600 करोड़ रूपए, HDFC बैंक ने 1000 करोड़ रूपए, और कोटक महिंद्रा बैंक ने 500 करोड़ रूपए निवेश करने का ऐलान किया। आईसीआई बैंक भी Yes Bank के 100 करोड़ के अधिग्रहण के लिए 1000 करोड़ का निवेश करेगा। मंगलवार को बैंक के शेयर की कीमत 58.65 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

Yes Bank ने कई बड़ी कंपनियों को अंधाधुन लोन बांटे, जिससे उसका NPA और बैड लोन बढ़ गया। इसी को देखते हुए RBI की सिफारिश पर भारी वित्तीय संकट से जूझ रहे Yes Bank पर सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया। इस प्रतिबंध के बाद बैंक का कोई भी खाताधारक अपने अकाउंट से 50 हजार रुपये से अधिक रकम नहीं निकाल सकता।यस बैंक के प्रोमोटर राणा कपूर ED की हिरासत में है। कपूर पर देवन हाउसिंग फायनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड से संबधित मनी लॉन्ड्रिंग की साजिश में शामिल होने का आरोप है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1