Bigg Boss 14

जानिए बिग बॉस-14 के लिए सलमान खान की फीस? जानकर चौंक जाएंगे आप!

टीवी इंडस्ट्री का सबसे विवादित रिएलिटी शो बिग बॉस एक बार फिर से छोटे पर्दे पर दस्तक देने जा रहा है। इस बार Bigg Boss 14 में नए ट्विस्ट और टर्न लेकर एक बार फिर से Salman Khan शो होस्ट करते नजर आएंगे। शो के प्रोमो तो रिलीज हो चुके हैं, लेकिन अभी तक कंटेस्टेंट्स के नाम पर खुलासा नहीं हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स में आने वाले सीजन को लेकर कई तरह के कयास लगाए जाने लगे हैं। वहीं इस बीच खबरें आ रही हैं कि इस सीजन के लिए होस्ट Salman Khan ने तगड़ी फीस चार्ज की है। उनकी इस सीजन की फीस इतनी है, जितना उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर ले जाती हैं।


Bigg Boss 14 के कंटेस्टेंट की लिस्ट से लेकर आलीशान सेट तक… हर बात के बारे में जानने के लिए दर्शक उत्सुक हैं। वहीं सालों से Bigg Boss होस्ट करते नजर आ रहे Salman Khan को लेकर हर साल ऐसी खबरें आती हैं कि वो अपनी फीस हर सीजन में बढ़ा देते हैं। वहीं हाल ही में बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट और बिग बॉस के कुछ फैन एकाउंट्स की मानें तो Salman Khan ने Bigg Boss 14 होस्ट करने के लिए तगड़ी फीस की शर्त रख दी है। बताया जा रहा है कि अब Salman Khan इस सीजन के लिए मेकर्स से पूरे 250 करोड़ की फीस चार्ज करेंगे।

इस रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि सलमान खान छोटे पर्दे पर सबसे ज्यादा फीस पाने वाले एक्टर हैं, Bigg Boss 14 के लिए Salman Khan 250 करोड़ रुपए फीस के तौर पर दिए जाएंगे। सलमान इस शो के लिए हफ्ते में एक बार शूटिंग करेंगे, एक दिन में दो एपिसोड, 12 हफ्तों के लिए और उनक हर दिन के शूट का चार्ज होगा- 20.50 करोड़। इस डील में कई और चीजें भी कवर होंगी, जैसे सलमान को टीवी चैनल के कुछ अवॉर्ड शो पर भी जाना होगा।


बताया जा रहा है कि इस बार बिग बॉस का घर मुंबई के फिल्म सिटी में है। फिलहाल, सेट तैयार किए जाने की प्रॉसेस में है लेकिन बारिश की वजह से इसे पूरा करने में मुश्किलें खड़ी हो रही हैं। एक बार बारिश बंद हो जाएगी तो फिर सेट तैयार हो जाएगा। उम्मीद है कि Bigg Boss 14 अक्टूबर में ऑन एयर हो जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1