यूपी में कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व सांसद रत्ना सिंह बीजेपी में शामिल

यूपी में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है। प्रतापगढ़ से पूर्व सांसद राजकुमारी रत्ना सिंह बीजेपी में शामिल हो गई हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में वह मंगलवार को रत्ना सिंह बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली हैं। बता दें कि रत्ना सिंह पूर्व विदेश मंत्री राजा दिनेश सिंह की बेटी हैं और कांग्रेस के दिग्गज नेता प्रमोद तिवारी की करीबी मानी जाती हैं।

जानकारी के मुताबिक प्रतापगढ़ के गड़वारा में सीएम योगी उपचुनाव में सहयोगी अपना दल के प्रत्याशी राजकुमार के समर्थन में चुनावी सभा करेंगे। इसी सभा में राजकुमारी रत्ना सिंह भी मंच पर पहुंच गई हैं जो अपने समर्थकों के साथ बीजेपी का दामन थामेंगी। साथ ही उनके पुत्र भुवन्यु सिंह भी मौजूद हैं।

हालांकि पहले राजकुमारी रत्ना के बीजेपी में शामिल होने का कार्यक्रम लखनऊ में था, लेकिन इस बीच विधानसभा उपचुनाव की सरगर्मी बढ़ने से इसमें बदलाव किया गया। बता दें कि राजकुमारी रत्ना सिंह प्रतापगढ़ संसदीय सीट से 1996, 1999 और 2009 में सांसद रह चुकी हैं। 2014 और 2019 में लगातार उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।

इसी के चलते 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने प्रतापगढ़ से प्रमोद तिवारी की मजबूत दावेदारी के बाद भी रत्ना सिंह को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा था। हालांकि इस चुनाव में रत्ना जीत नहीं सकी हैं। ऐसे में संजय सिंह के बाद कांग्रेस को यह तीसरा बड़ा झटका मिलने जा रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1