बंगाल का दंगल:अमित शाह का मास्टर स्ट्रोक- नारायणी सेना बटैलियन का ऐलान

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले अमित शाह ने एक बड़ा ऐलान किया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कूचबिहार में जनसभा के दौरान कहा कि पैरा मिलिट्री फोर्स में नारायणी सेना के नाम से नई बटैलियन बनाई जाएगी। माना जा रहा है कि उत्तरी बंगाल में राजवंशी समुदाय का अच्छा असर है। ऐसे में शाह के इस ऐलान के सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं। इससे पहले शाह ने जनसभा के दौरान ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा। शाह ने कहा कि जल्द ही ममता बनर्जी जय श्रीराम का नारा लगाने को मजबूर हो जाएंगी।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘हमने पंचानन ठाकुर के जन्मस्थान पर एक भव्य स्मारक बनाने का फैसला किया है। यहां नारायणी सेना ने मुगलों को रोका था। इसकी याद में नारायणी सेना के नाम से एक सीएपीएफ बटैलियन बनाई जाएगी। हम पूर्वी जोन के सीएपीएफ ट्रेनिंग सेंटर का नाम चिला रॉय के नाम पर रखेंगे।’ बताते चलें कि चिला रॉय कूच साम्राज्य के राजा नारा नारायण के छोटे भाई थे। इससे पहले ममता बनर्जी ने भी तीन अलग-अलग पुलिस बटैलियन (कूच बिहार में नारायणी, हिल्स के लिए गोरखा और आदिवासी इलाके के लिए जंगलमहल) का ऐलान करते हुए मास्टर स्ट्रोक खेला था।

अमित शाह ने कूचबिहार में मदन मोहन मंदिर का दर्शन भी किया। उन्होंने कहा कि रास मेला एक अद्भुत उत्सव है लेकिन बंगाल की सरकार ने इसे पर्यटन के लिहाज से प्रमोट नहीं किया। हमने फैसला लिया है कि मेले को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रमोट करते हुए पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनाएंगे।

इससे पहले परिवर्तन यात्रा के चौथे चरण का शाह ने आगाज किया। शाह ने ठाकुरनगर के ठाकुरबाड़ी मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘पश्चिम बंगाल में ममता दीदी ने ऐसा माहौल बना दिया है कि जय श्रीराम का नारा बोलना अपराध हो गया है। जय श्रीराम का नारा ममता दीदी को अपमान लगता है। मैं आपसे वादा करता हूं, चुनाव खत्म होते-होते ममता दीदी भी जय श्रीराम बोलने लगेंगी।मैं टीएमसी के नेताओं को सुन रहा था। वह कह रहे थे कि क्यों तिरंगा यात्रा निकाल रहे हैं, यह मुख्यमंत्री और विधायक बदलने की परिवर्तन यात्रा नहीं है।’

उन्होंने कहा कि यह मंत्री को हटाकर BJP का मंत्री बनाने की परिवर्तन यात्रा नहीं है, यह बंगाल की स्थिति में परिवर्तन लाने की यात्रा है, क्या ममता दीदी घुसपैठ रोक सकती है? वह नहीं रोक सकती हैं।’ शाह ने कहा कि हम ऐसा बंगाल बनाएंगे, आदमी तो क्या परिंदा भी नहीं घुस पाएगा।

परिवर्तन यात्रा के दौरान BJP नेता अमित शाह ने कहा कि ममता दीदी की हालत ऐसी हो गई है कि चुनाव लड़ने के लिए भी सीट ढूंढनी पड़ रही है। ममता दीदी सोच में पड़ गई हैं कि यहां से लड़ूं या वहां से लड़ूं। अमित शाह ने कहा कि यह परिवर्तन यात्रा सोनार बांग्ला बनाने की है। जिस तरह से ममता दीदी ने शासन चलाया है और बंगाल को नीचे लेती चली गई हैं… बहुत मौका ममता दीदी को यहां की जनता ने दे दिया। दूसरे दलों पर बरसते हुए अमित शाह ने कहा कि 10 साल तक शासन चलाया, किसी का भला नहीं हुआ। एक बार हमें मौका तो दीजिए, सोनार बांग्ला बना देंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1