Bengal Chunav 2021

बंगाल का दंगल: चुनाव से पहले ममता सरकार को एक और झटका, खेल मंत्री लक्ष्मी रतन शुक्ला का इस्तीफा

पश्चिम बंगाल में चुनावी साल का आगाज हो चुका है। विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस को लगातार झटके लगते जा रहे हैं। मंगलवार को ममता सरकार में मंत्री और पूर्व क्रिकेटर Laxmi Ratan Shukla ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया।

Laxmi Ratan Shukla बंगाल सरकार में खेल मंत्री थे, लेकिन मंगलवार को उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। हालांकि, अभी वो तृणमूल कांग्रेस से ही विधायक हैं।

सूत्रों की मानें, तो Laxmi Ratan Shukla राजनीति से ही अलग होना चाहते हैं। उन्होंने मंगलवार को मंत्री पद के अलावा हावड़ा के TMC जिला अध्यक्ष पद से भी इस्तीफा दे दिया।

आपको बता दें कि Laxmi Ratan Shukla भारत के लिए 3 वनडे खेल चुके हैं. इसके अलावा IPL में भी वो कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली डेयरडेविल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के साथ खेल चुके हैं।

पिछले विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने राजनीति का रुख किया, बंगाल के हावड़ा उत्तर से विधायक बने। जिसके बाद ममता सरकार में उन्हें खेल और युवा मामलों के मंत्री का पद मिला।

कई नेता छोड़ रहे हैं टीएमसी का साथ
पश्चिम बंगाल में इस साल मई में विधानसभा चुनाव होने हैं, लेकिन उससे पहले TMC को झटके पर झटके लग रहे हैं। पहले शुभेंदु अधिकारी ने मंत्री पद से इस्तीफा देकर पार्टी छोड़ी और BJP में आ गए। उनके अलावा उनके कई समर्थक, TMC विधायक भी पार्टी का साथ छोड़ BJP के साथ जुड़ गए हैं।

टीएमसी का साथ छोड़ने वाले नेताओं का आरोप है कि जब से पार्टी में अभिषेक बनर्जी, प्रशांत किशोर का दबदबा बढ़ा है, पार्टी में सही से काम नहीं हो रहा है। हालांकि, बीते दिनों Mamata Banerjee ने BJP पर हमला बोलते हुए कहा था कि कुछ लोगों को ले जाने से उनकी पार्टी पर असर नहीं पड़ेगा। बंगाल में TMC की ही सरकार बनेगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1