बाराबंकी के तहसील फतेहपुर कस्बे के निवासी डॉ. आशीष सिंह का पीसीएस में चयन होने से पूरे जिले का नाम रौशन हुआ है। डॉ. आशीष की इस उपलब्धि से फतेहपुर क्षेत्र के साथ-साथ पूरे जिले में खुशी का माहौल है।
10 अक्टूबर को घोषित पीसीएस परिणाम में बाराबंकी जनपद के आशीष कुमार सिंह बेहतरीन उपलब्धि प्राप्त करते हुए सहायक नगर आयुक्त के पद पर चयनित हुए। श्री आशीष जी वर्तमान में रायबरेली जिला में वाणिज्य कर अधिकारी सचल दल के पद पर तैनात है। डॉ. आशीष ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा तहसील फतेहपुर के सरस्वती बाल विद्या स्कूल और नेशनल इंटर कॉलेज से की और आगे की पढाई उन्होंने क्रिएशन कॉलेज लखनऊ, पोस्ट ग्रेजुएशन एमए, इग्नू से महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस किया। डॉ. आशीष अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता श्रीमती कल्पना सिंह व पिता श्री जगदम्बिका प्रसाद सिंह के साथ साथ अपने गुरुजनों को दिया है।