हज़ारीबाग जिले के गदोखर गांव स्थित तालाब में स्नान करने के दौरान डूबने से पांच बच्चों की मौत की सूचना पा कर हजारीबाग जिला प्रभारी सह भाजपा के वरिष्ठ नेता बलवंत लाल सुमन ने परिवार से मिले और सांतवना दिया।ज्ञात हो कि दलित परिवार के पाचों बच्चे स्नान के लिए तालाब गए थे, तालाब में डूबने से मौत हुआ।परिजन का आर्थिक स्थिति देख बलवंत काफी दुखी हुए और कहा कि जिस परिवारों को आवास नहीं है तो स्नान के लिए तालाब जाना मजबूरी थी जिसके चलते यह घटना घटी जिला प्रशासन से आवास दिलाने का प्रयास करूंगा।इसके लिए मौके पर उपस्थित भाजपा के वरिष्ठ नेता बटेश्वर प्रसाद मेहता,अनुसूचित मोर्चा के जिला अध्यक्ष महेन्द्र राम बिहारी,जिला उपाध्यक्ष सुबोध पासवान,करुणा सिंह समेत अन्य लोगों ने इंदिरा आवास दिलाने का समर्थन किया।
