Dhirendra Krishna Shastri Brother

Bageshwar Dham: भाई पर केस दर्ज होने के बाद धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने तोड़ी चुप्पी

Dhirendra Krishna Shastri Brother: मध्य प्रदेश के छतरपुर में बागेश्वर धाम के महाराज पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) के सगे छोटे भाई सलिगराम गर्ग पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। ये केस बमीठा थाना पुलिस ने एक वायरल वीडियो के आधार पर दर्ज किया है। बताया जाता है कि 11 फरवरी को बागेश्वर धाम गढ़ा में एक शादी समारोह के दौरान एक युवक ने मारपीट करते हुए हंगामा खड़ा कर दिया था। इसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो में देखा गया कि एक शख्स पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) के भाई शालिग्राम गर्ग है, जिसके हाथ में पिस्टल या कट्टा है और वह लोगों को धमकाते हुए दिख रहा है। वीडियो की सत्यता की जांच की गई जिसके बाद फरियादी की तहरीर पर पुलिस ने संज्ञान लिया. इसके बाद महाराज धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri)के भाई शालिग्राम गर्ग पर आईपीसी की धारा 294, 323, 506, 427 सहित एसटी-एसटी अधिनियम की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया। अब पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

सामने आई धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की प्रतिक्रिया
भाई के वायरल वीडियो वायरल होने के बाद धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri)का बयान आया है. उन्होंने कहा कि अभी-अभी सोशल मीडिया के द्वारा शालिग्राम जी का विषय हमारे संज्ञान में आया है। देखो हम गलत के साथ नहीं हैं। कानून निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ इसकी जांच करे और हर विषय को हमसे न जोड़ा जाए। हम अपने मार्ग में सनातन, हिंदुत्व और बालाजी की सेवा में लगे हुए हैं। इसलिए कृपा करके हर विषय को हमसे न जोड़ें। इस देश में संविधान है। जो करेगा सो भरेगा।

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कराया 121 कन्याओं का विवाह
आपको बता दें कि महाशिवरात्रि (18 फरवरी) पर बागेश्वर धाम में धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri)ने 121 जोड़ों की शादी कराई। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में साधु-संतों के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और वीडी शर्मा भी नव-विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देने पहुंचे थे।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1