MCD Mayor Election

MCD Mayor Election: आप या बीजेपी? एमसीडी मेयर चुनाव में कौन मारेगा बाजी, जानिए समीकरण

Delhi Mayor Election: दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) के मेयर, डिप्टी मेयर और स्थाई समिति के 6 सदस्यों का चुनाव बुधवार को होगा। इससे पहले एमसीडी मेयर (MCD Mayor) चुनाव के लिए सदन की तीन बार बैठक हुई, लेकिन वोट नहीं डाले जा सके। इसके बाद आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की मेयर कैंडिडेट शैली ओबेरॉय (Shelly Oberoi) ने एमसीडी मेयर (MCD Mayor) चुनाव को कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का दरवाजा खटखटाया था। साथ ही उन्होंने मनोनीत सदस्यों के वोटिंग के अधिकार को भी चुनौती दी थी। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने आप को राहत देते हुए कहा था कि मनोनीत सदस्य एमसीडी मेयर (MCD Mayor) के चुनाव में मतदान नहीं कर सकते हैं।
इसके साथ ही कोर्ट ने 24 घंटे में एमसीडी की पहली बैठक बुलाने और मेयर, डिप्टी मेयर के साथ-साथ स्थाई समिति के सदस्यों के चुनाव की तारीख तय करने का नोटिस जारी करने का भी आदेश दिया था। इसके बाद दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने 22 तारीख को एमसीडी मेयर चुनाव को कराने के लिए एलजी विनय सक्सेना के पास प्रस्ताव भेजा था। एलजी ने इस प्रस्ताव पर मंजूरी दे दी थी। इसी के साथ तीन बार असफल होने के बाद बुधवार को चौथी बार एमसीडी मेयर का चुनाव होगा। एमसीडी मेयर (MCD Mayor) का चुनाव सुबह 11 बजे से होगा।

कौन-कौन हैं एमसीडी मेयर पद के लिए प्रत्याशी?

आप ने मेयर के लिए शैली ओबेरॉय और डिप्टी मेयर के लिए आले मोहम्मद इकबाल को उम्मीदवार बनाया है। इसके अलावा मेयर के लिए आशु ठाकुर और जलज कुमार को डिप्टी मेयर पद के लिए बैकअप उम्मीदवार हैं। करावल नगर वार्ड के आमिल मलिक, हरिनगर वार्ड से रमिंदर कौर, सीमापुरी वार्ड से मोहिनी जीनवाल और जंगपुरा वार्ड से सारिका चौधरी स्थाई समिति सदस्य की प्रत्याशी हैं। बीजेपी ने शालीमार बाग से पार्षद रेखा गुप्ता को मेयर उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतारा है। वहीं कमल बागड़ी को डिप्टी मेयर उम्मीदवार के साथ-साथ कमलजीत सहरावत, गजेंद्र दरल और पंकज लूथरा को स्थाई समिति सदस्य पदों के लिए नामित किया है।

आप को मिली थी 134 सीटों पर जीत

आपको बता दें कि एमसीडी के 250 सदस्यीय सदन में आम आदमी पार्टी के पास स्पष्ट बहुमत है। आप ने नगर निकाय चुनावों में 250 वार्डों में से 134 वार्ड जीतकर एमसीडी में बीजेपी के 15 साल के शासन को समाप्त कर दिया था। बीजेपी 104 वार्ड जीतने में सफल रही थी। वहीं कांग्रेस को नौ, जबकि अन्य को तीन सीटों पर जीत हासिल हुई थी। बाद में मुंडका के पार्षद गजेंद्र दराल भी बीजेपी में शामिल हो गए थे।

एमसीडी मेयर पद के लिए बहुमत का आंकड़ा 138

एमसीडी के चुनाव के लिए मतदाताओं में 250 निर्वाचित पार्षद, दिल्ली से सात लोकसभा और तीन राज्यसभा सांसद और विधानसभा के 14 विधायक शामिल हैं। दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष ने आप के 13 और बीजेपी के एक विधायक को एमसीडी के लिए नामित किया है। मेयर चुनाव के लिए कुल वोट 274 हैं. 274 सदस्यों के मतदान में जिस उम्मीदवार को बहुमत हासिल होगा, उसे दिल्ली का मेयर घोषित किया जाएगा। बहुमत के लिए 138 का आंकड़ा छूना जरूरी है।

एमसीडी में किसका पलड़ा भारी?

कुल संख्या- 274
बहुमत का आंकड़ा- 138

आप का आंकड़ा
आप- 134
मनोनीत (विधायक)- 13
मनोनीत (सांसद)-3

कुल नंबर- 150 (बहुमत से 12 ज्यादा)

बीजेपी का आंकड़ा
बीजेपी-105
मनोनीत (विधायक)-1
मनोनीत (सांसद)-7

कुल नंबर- 113 (बहुमत से 25 कम)

तय नहीं
कांग्रेस-9
निर्दलीय-2

कांग्रेस नहीं लेगी एमसीडी मेयर चुनाव में हिस्सा

गौरतलब है कि कांग्रेस ने एमसीडी मेयर (MCD Mayor) चुनाव में हिस्सा नहीं लेने का फैसला पहले ही लिया हुआ है। वहीं मेयर का चुनाव एक गुप्त मतदान के माध्यम से होता है और पार्षद किसी भी उम्मीदवार को वोट देने के लिए स्वतंत्र होते हैं, क्योंकि दलबदल विरोधी कानून इस पर लागू नहीं होता है। बीजेपी के मेयर और डिप्टी मेयर का पद जीतने की संभावना नहीं है, लेकिन वह एमसीडी की महत्वपूर्ण स्थाई समिति के सदस्यों के तीन पदों को जीतने की कोशिश करेगी।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1