bageshwar-baba-in-patna-bihar-tejashwi-yadav-said-about-dhirendra-shastri-we-do-not-know-any-baba-aba-taba

Bageshwar Baba:बाबा बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री को लेकर बोले तेजप्रताप यादव, कहा-‘हम कोई बाबा आबा टाबा को नहीं जानते’

Bageshwar Dham Baba in Patna Bihar:बाबा बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) पर बिहार सरकार के मंत्री और लालू प्रसाद के बड़े लाल तेजप्रताप यादव (Tejpratap Yadav) ने फिर से निशाना साधा है, उनका कहना है कि हम कोई बाबा आबा टाबा को नहीं जानते हैं। दरअसल तेजप्रताप यादव से दिव्य दरबार और हनुमंत कथा को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कौन है ये बाबा, हम कोई बाबा आबा टाबा को नहीं जानते हैं।

तेज प्रताप यादव ने कहा कि हम और हमारा परिवार सिर्फ देवरहा बाबा को जानते हैं, असली बाबा देवरहा बाबा थे और उनके जैसे कोई बाबा नहीं हुआ, वह बाबा 400 साल जिंदा रहे थे इसलिए हम लोग देवरहा बाबा को मानते हैं, उन्हीं के आशीर्वाद से हमारा जन्म हुआ है।
संबंधित खबरें

‘ ये जो बाबा है पूरे बिहारियों को गाली दे रहे हैं’
तेज प्रताप ने आगे कहा कि ये जो बाबा का कार्यक्रम चल रहा है उसमें कितने लोग बीमार हो रहे हैं, तेज प्रताप बोले- ये जो बाबा है पूरे बिहारियों को गाली दे रहे हैं, किस तरीके से उन्होंने पूरे बिहारियों को पागल कहा है, उन्होंने कहा कि बिहार में कृष्ण राज्य है, यहां महागठबंधन का राज है, भगवान कृष्ण 16 कलाओं से पूर्ण थे और राम जी 14 कला से ही पूर्ण थे, तेज प्रताप ने आगे कहा-उन्होंने कहा कि जनता ने कर्नाटक में रिजल्ट दे दिया है. बाबा बिहार आए और भाजपा को कर्नाटक में हरा दिया।

लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने भी धीरेंद्र शास्त्री से लगाई अर्जी
लालू यादव की बेटी रोहिणी ने भी बाबा के पास अर्जी लगा दी है जबकि विरोध करनेवालों में रोहिणी मंत्री भाई तेज प्रताप का नाम भी शामिल है। उन्होंने बाबा बागेश्वर बाबा का विरोध करने के लिए ब्रिगेड तक बना डाली है। लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने भी धीरेंद्र शास्त्री से अर्जी लगाई है, वो खुद दरबार में नहीं पहुंची हैं बल्कि अपनी ये अर्जी उन्होंने ट्वीट कर लगाया है। रोहणी ने बाबा से अपनी अर्जी लगाते हुए कहा है कि ‘पर्ची वाले बाबा से यहीं हमारी विनती है, बिहार के विशेष राज्य के दर्जे की मांग, हमारी करनी पूर्ति है।’

पटना में हनुमंत कथा के पहले दिन ही हिंदू राष्ट्र की हुंकार भरी थी
बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री उर्फ बागेश्वर बाबा ने पटना में हनुमंत कथा के पहले दिन ही हिंदू राष्ट्र की हुंकार भरी थी। तेज प्रताप यादव ने बाबा बागेश्वर के पटना दौरे का विरोध किया था। इस विरोध के बीच बाबा बागेश्वरधाम न सिर्फ पटना पहुंचे बल्कि हनुमंत कथा के पहले दिन ही हिंदू राष्ट्र का नारा भी दिया था। बागेश्वर बाबा ने कहा कि हिंदू राष्ट्र के लिए हनुमान जी अपनी सेना जोड़ देंगे। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि राम जी अपने आप संयोग बना देंगे जैसे लंका जाने के लिये पुल के लिये पत्थर जोड़ दिए थे। वैसे ही हिंदू राष्ट्र के लिए कड़ियां भी जोड़ देंगे।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1