बॉलीवुड के एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ व हॉट एक्ट्रेस Disha Patani की स्टारर फिल्म ‘Baaghi 3′ जल्द बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी। Baaghi 3′ का ट्रेलर व दो गाने रिलीज़ हो चुके हैं। जिन्हें लोगों ने खूब पसंद किया है। अब फिल्म का तीसरा गाना रिलीज़ किया गया है जिसमें Disha Patani अपनी अदाओं का जलवा बिखेरती नजर आ रही हैं।
गाने के बोल हैं ‘डू यू लव मी’। गाने में दिशा ब्लैक और ग्रीन बिकिनी में डांस करती नजर आ रही हैं। उनके साथ इस गाने में टाइगर श्रॉफ भी नजर आ रहे हैं। हालांकि दिशा का इस फिल्म में केवल गेस्ट अपीयरेंस होगा। जबकि श्रद्धा कपूर फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ बतौर लीड एक्ट्रेस एक्टिंग करती नजर आएंगी।
जानकारी के अनुसार Baaghi 3′ फिल्म का निर्देशन अहमद खान कर रहे हैं। फिल्म को नाडियाडवाला ग्रैंडसन के अंडर प्रोडयूस किया जा रहा है। टाइगर और श्रद्धा के अलावा फिल्म में रितेश देशमुख और अंकिता लोखंडे भी नजर आने वाले हैं। माना जा रहा है कि Baaghi 3′ भी पिछली बागी फ्रैंचाइजी की तरह बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करेगी।
वहीं अगर Disha के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म ‘मलंग’ हाल ही में रिलीज़ हुई है। फिल्म ने अब तक लगभग 60 करोड़ की कमाई कर ली है। इस फिल्म में Disha के साथ अर्जुन कपूर और अनिल कपूर ली़ड रोल दिखाई दिए हैं। Disha वैसे अपने हॉट फोटोज़ की वजह से भी काफी चर्चा में रहती हैं। दिशा इंस्टाग्राम पर अपनी फोटोज व वीडियो की वजह से हमेशा इन्स्टाग्राम पर तहलका मचाती रहती हैं।