अयोध्या: रामलला के मुख्य संत सत्येंद्र दास की सुरक्षा बढ़ी

अयोध्या विवाद पर शनिवार को सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दे दिया। फैसला आने से पहले ही शासन-प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुस्तैद हो गए थे। फैसले के बाद भी कड़ी नजर रखी जा रही है। इसी क्रम में रामलला के मुख्य संत सत्येंद्र दास के घर की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। उनकी सुरक्षा में दर्जन भर से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किये गए हैं। सूत्रों के अनुसार, उनके साथ ही अयोध्या में अन्य प्रमुख संतो की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या में विवादित भूमि को हिंदुओं को देने का फैसला सुनाया है। जबकि मुसलमानों को कहीं और 5 एकड़ जमीन मस्जिद के लिए देने को कहा है। सरकार से मंदिर के लिए तीन महीने के अंदर एक ट्रस्ट बनाने को कहा है।

गौरतलब है कि, अयोध्या मामले को लेकर प्रशासन पहले से ही काफी सतर्क है। संवेदनशील स्थानों पर पुलिस नजर बनाए हुए है। लगातार बैठकों का दौर जारी है। इस दौरान सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रखी गई। किसी भी तरह की अफवाह न फैलने पाए इसके लिए लगातार मॉनिटरिंग की गई है। आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों को हिरासत में भी लिया गया। सूत्रों के मुताबिक बिहार, पश्चिम बंगाल, केरल जैसे कुछ राज्यों पर खास निगाह रखी जा रही है। यहां खुफिया तंत्र को केद्र की तरफ से भी मदद दी जा रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1