australia earthquake

आस्ट्रेलिया के मेलबर्न में आया भूकंप, कई इमारतों को भारी नुकसान

आस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर में शक्तिशाली Earthquake की खबर है। रिक्टर पैमाने पर इस Earthquake तीव्रता 6.0 बताई जा रही है। जानकारी मिली है कि इस वजह से कई इमारतों को भारी नुकसान पहुंचा है। जियोसाइंस आस्ट्रेलिया ने बताय़ा कि बुधवार को आस्ट्रेलिया में मेलबर्न के पास 6.0 तीव्रता का Earthquake आया। आस्ट्रेलिया के दूसरे सबसे बड़े शहर में इमारतों को नुकसान पहुंचा है और पूरे आस्ट्रेलिया में झटके महसूस किए गए हैं।

स्थानीय समय सुबह करीब 9 बजे भूकंप से आस्ट्रेलिया का यह दूसरा सबसे बड़ा शहर कांप गया। Earthquake का केंद्र मेलबर्न से लगभग 200 किमी (124 मील) उत्तर पूर्व में विक्टोरिया राज्य के ग्रामीण शहर मैन्सफील्ड के पास था और 10 किमी (छह मील) की गहराई पर था।

भूकंप इतना शक्तिशाली था कि इसके झटके सैकड़ों किलोमीटर दूर तक महसूस किए गए। जानकारी के मुताबिक इस Earthquake के केंद्र की गहराई जमीन से 10 किलोमीटर नीचे थी। अचानक से आए Earthquake की वजह से स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई और वे घरों से बाहर निकल आए।
जगह-जगह फैला मलबा

शक्तिशाली Earthquake के बाद मेलबर्न के चैपल स्ट्रीट में हर ओर मलबा फैल गया। यह क्षेत्र यहां का लोकप्रिय शापिंग एरिया है। इमारतों से ईट-पत्थर सड़कों पर आकर गिरने लगे. मेलबर्न के एक कैफे के मालिक जूमे फिम ने बताया कि जैसे ही Earthquake आया, वह बाहर निकलकर सड़क की ओर भागे। पूरी बिल्डिंग कांप रही थी। सारी खिड़कियां, शीशे हिल रहे थे-जैसे कोई पावरफुल लहर आ रही हो। फिम ने बताया, ‘मैंने ऐसा पहले कभी भी महसूस नहीं किया था। यह काफी डरावना था।
मेलबर्न में आते हैं कम भूकंप

आस्ट्रेलिया का दक्षिण पूर्व हिस्सा Earthquake के लिए नहीं जाना जाता है। इस क्षेत्र में Earthquake आना बहुत ही दुर्लभ बात है। मेलबर्न के ही एक कैफे में काम करने वाले पार्कर मायो ने कहा, यह काफी दहशत फैलाने वाला था। हम सभी Earthquake से हैरान हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1