rajasthan politics

Rajasthan News: किसी को भी सीएम बना दो, सिवाय पायलट… गहलोत गुट के विधायकों की जिद!

राजस्थान में कांग्रेस विधायक दल की बैठक में नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान होने वाला है। राजस्थान में गहलोत की जगह कौन सीएम बनेगा, इस पर फैसला होने वाला है। राजस्थान की सियासत मे इस समय जबरदस्त हलचल बनी हुई है। अशोक गहलोत ने सीपी जोशी के नाम का समर्थन किया है। गहलोत समर्थक पायलट को सीएम बनाने का विरोध कर रहे हैं। गहलोत समर्थकों का कहना है कि सीपी जोशी नहीं, तो किसी को भी सीएम बना दिया जाए, सिवाय पायलट और उनके समर्थक विधायकों के। जो विधायक सरकार बनने के समय पायलट के साथ मानेसर गए थे, गहलोत के खिलाफ मीटिंग में शामिल हुए थे।

विधायक दल की बैठक में नाम पर लगेगी मुहर

कांग्रेस विधायक दल की बैठक में ये तय होगा कि राजस्थान का अगला सीएम कौन होगा। बैठक में राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन और पर्यवेक्षक मल्ल्किार्जुन खड़गे हिस्सा लेने के लिए जयपुर पहुंचे हुए हैं। इस वक्त सीएम अशोक गहलोत भी जयपुर में पर्यवेक्षकों से मिलने पहुंचे हैं। इस बैठक में नए सीएम का फैसला कांग्रेस आलाकमान पर छोड़ा जाएगा। राजस्थान में अशोक गहलोत की जगह कौन होगा सीएम, इस सवाल के जवाब को लेकर जबरदस्त सियासी अटकलें जारी हैं।

“…तो गहलोत सरकार गिर भी सकती है”
थोड़ी देर में कांग्रेस विधायक दल की बैठक शुरू होने वाली है। गहलोत गुट के 50 विधायकों ने शांतिलाल धारीवाल के घर पर बैठक की है। उधर दूसरी ओर पायलट गुट के विधायक अलग रणनीति बनाए हुए हैं। उनका कहना है कि अगर उनके यानी पायलट गुट के विधायकों के अनुरूप फ़ैसला नहीं हुआ तो गहलोत सरकार गिर भी सकती है। फिलहाल इस समय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत केंद्रीय पर्यवेक्षक मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अजय माकन के साथ बैठक कर रहे हैं।

पायलट की ताजपोशी संकट में…
सूत्रों की मानें तो राजस्थान में सचिन पायलट या उनके ख़ेमे के किसी भी नेता को मुख्यमंत्री के तौर पर स्वीकार करने के लिये तैयार नहीं है। पायलट की ताजपोशी संकट में है। राय शुमारी की जाएगी लेकिन राय शुमारी से पहले बड़ी संख्या में विधायक पायलट या पायलट गुट के किसी भी विधायक को मुख्यमंत्री बनाने को तैयार नहीं।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1