CBSE स्‍कूलों में कक्षा 1 से 10वीं तक कराया जाएगा नया प्रोजेक्‍ट-HRD

Coronavirus महामारी के चलते एजुकेशन सेक्टर बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। Lockdown की वजह से स्कूल मार्च के महीने से बंद हैं। बच्चे घरों में रहने पर मजबूर हैं। देशभर के कई राज्यों में बोर्ड की परीक्षाएं भी रद्द कर दी गईं। इन सभी चीजों से बच्चों की मानसिक स्थिति पर काफी बुरा प्रभाव पड़ रहा है। बच्चों की पढ़ाई और उनकी स्थिति को ध्यान में रखते हुए मानव संसाधन विकास मंत्री Ramesh Pokhriyal निशंक स्टूडेंट्स के हित में लगातार एक के बाद एक अहम फैसले ले रहे हैं। अब मंत्री ने CBSE के कक्षा 1 से 10वीं क्लास के स्टूडेंट्स के लिए एक बड़ी घोषणा की है।


मानव संसाधन विकास मंत्री ने ट्वीट करके बताया है कि मौजूदा सत्र से CBSE के सभी स्कूलों में पहली क्लास से 10वीं क्लास के स्टूडेंट्स के लिए आर्ट बेस्ड प्रोजेक्ट कार्य शामिल किया जा रहा है। मंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा,”वर्तमान सत्र से सभी CBSE स्कूलों में कक्षा 1-10 के छात्रों के लिए कला आधारित प्रोजेक्ट कार्य शामिल किया जा रहा है।”

वहीं, बीते दिन CBSE ने 9वीं और 11वीं क्लास के स्टूडेंट्स के लिए एक बड़ी घोषणा की थी। CBSE ने नोटिस जारी करके बताया था कि 9वीं और 11वीं क्लास के स्टूडेंट्स अगर किसी परीक्षा में फेल हो गए हैं, तो उन्हें उन परीक्षाओं को दोबारा से देने का मौका दिया जाएगा।

CBSE के नोटिफिकेशन के अनुसार, “कोविड-19 की वजह से पूरा देश चुनौतीपूर्ण समय का सामना कर रहा है। यह अभूतपूर्व हालात हैं। बच्‍चे घरों में बंद है। उनके स्‍कूल बंद हैं। वे मानसिक तनाव और बेचैनी महसूस कर रहे हैं। अभिभावकों को वेतन और परिवार के स्‍वास्‍थ्‍य की चिंता है। ऐसे मुश्किल समय में जो बच्‍चे स्‍कूल परीक्षाओं में पास नहीं हो पाए हैं वे और भी ज्‍यादा दुखी होंगे। CBSE को लगातार ऐसे छात्रों की ओर से सवाल मिल रहे हैं। लगातार अभिभावकों के सवाल भी मिल रहे हैं। ऐसी मुश्किल घड़ी में छात्रों को तनाव को दूर करने और उनकी घबराहट को कम करने के लिए हम सभी को मिलकर प्रयास करने होंगे।”

वहीं, एचआरडी मंत्री 14 मई को वेबिनार के जरिए टीचरों से मुखातिब हुए। इस दौरान मध्‍य प्रदेश के एक शिक्षक संभव जैन ने पूछा कि स्‍कूल कब खुलेंगे और उन्‍हें किन नियमों का पालन करना होगा। इस सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह तो कहा नहीं जा सकता कि चीजें सामान्‍य कब होंगी, लेकिन जब भी स्‍कूल खुलेंगे तय दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा। इसके लिए एनसीईआरटी ने गाइडलाइन पर काम करना शुरू कर दिया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1