पांच दिवसीय दौरे पर सेनाध्यक्ष बिपिन रावत, रक्षा संबंधों पर करेंगे चर्चा

भारतीय सेनाध्यक्ष (Indian Army Chief) जनरल बिपिन रावत (General Bipin Rawat) रविवार से पांच दिवसीय मालदीव (Maldives) दौरे पर हैं। अपने इस आधिकारिक दौरे के दौरान वह मालदीव की सरकार और वहां की आर्म्ड फोर्सेज से मुलाकात करेंगे। उनकी इस यात्रा का मकसद दोनों देशों के बीच घनिष्ठ द्विपक्षीय रक्षा संबंधों (Close Bilateral Defense Ties) को मजबूत करना है।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक जनरल विपिन रावत मालदीव की रक्षा मंत्री मारिया अहमद दीदी, विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद और रक्षा बलों के प्रमुख जनरल अब्दुल्ला शामल से मिलकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे। अपने पांच दिवसीय दौरे के दौरान आर्मी चीफ राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह (Ibrahim Mohamed Solih) से भी मुलाकात करेंगे। उनकी इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य मालदीव के साथ भारत के संपूर्ण रक्षा एंव सुरक्षा सहयोग को बढ़ावा देना है। सेना प्रमुख मालदीव की राजधानी माले में क्षेत्र के लिए भारत के सुरक्षा परिप्रेक्ष्य पर व्याख्यान देंगे।

चीफ ऑफ स्टाफ कमिटी के अध्यक्ष बने रावत

सेना प्रमुख बिपिन रावत चीफ ऑफ स्टाफ्स कमेटी (Chief of Staff Committee) के चेयरमैन बन गए हैं। उनसे पहले यह पद वायु सेना अध्यक्ष बीएस धनोआ के पास ता। यह पद वरिष्ठतम सदस्य को रोटेशन के आधार पर रिटायरमेंट तक दिया जाता है। सेना प्रमुख बिपिन रावत अपने रिटायरमेंट तक सीओएससी के चेयरमैन बने रहेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1