लखनऊ: पैसों का लालच कभी कभी इतना बढ़ जाता है कि सगे रिश्तों को भी खूनी रूप दे देता है। चंद पैसों के लिए लोग इतना गिर जाते हैं कि उनके हाथ अपनों के ही खून से लाल हो जाते हैं । ऐसी ही एक घटना राजधानी लखनऊ में भी घटी जो अपने ही आप मे विभत्स्य तो है ही घृणित भी है।
दहेज के लिए पत्नी को छत से फेंका , मौके पर मौत: लखनऊ के ठाकुरगंज में ससुरालीजनो ने दहेज के लालच में महिला को छत से फेंक दिया। बता दें कि इलाज के दौरान पीड़ित ने ट्रामा सेंटर में दम तोड़ दिया है। महिला के मायके वालों ने ससुराल वालों में दहेज और हत्या की धरो में मुकदमा दर्ज कराया है ।
ये है मामला : मड़ियांव के अल्लूपुर निवासी वसीम खान पीडब्लूडी में सेवारत्त है । उन्होंने वर्ष 2018 में अपनी बेटी आर्शिया बानो (23) का विवाह बालागंज निवासी मोहम्मद फैसल से कराया था। आर्शिया के पिता का आरोप है कि शादी के बाद से आर्शिया का पति फैसल , ससुर मोहम्मद लईक, सास अलीमुन निशा , देवर कामरान और अशफ़ाक़ दहेज में एक लाख रुपए और कार की मांग कर रहे थे । मांगे पूरी न होने पर वो आर्शिया को पहले भी कई बार प्रताड़ित करते रहे हैं और आखिरकार उसे छत से फेंक दिया ।
बेटी के जन्म के बाद भी करते थे मारपीट और दहेज की मांग: 6 महीने पहले आर्शिया ने बेटी को जन्म दिया। जिससे बाद उसके ससुराल वाले उसके साथ कई बार मारपीट भी कर चुके है। इसकी शिकायत आर्शिया ने अपने पिता से भी की थी। उसने ये भी बताया था कि सुसराल वाले बेटी को जन्म देने की वजह से नाराज है। पिता वसीम उसे धैर्य रखने की सलाह दे के समझा देते थे । लेकिन उनके पास फ़ोन आया की उनकी बेटी छत से गिर गई है ।
पुलिस नहीं कर रही कोई कार्रवाई: बता दें कि पीड़िता के मायके वालों ने आर्शिया के पति फैसल , ससुर मोहम्मद लईक, सास अलीमुन निशा , देवर कामरान और अशफ़ाक़ के खिलाफ FIR दर्ज कराई । इसके बाद आर्शिया के पति फैसल को गिरफ्तार कर लिया गया। आपको बता दें कि पुलिस इस मामले में आगे कोई कार्रवाई नहीं कर रही है, जिससे पुलिस की छवि सवालों के घेरे में बनी है। (ऐसा लड़की पक्ष का कहना है )
महिला के पिता और भाई को भी मिल रही धमकी: आपको बता दे कि आर्शिया की मौत के बाद जब मायके वालों ने FIR दर्ज कराई तो ससुराल वालों ने उनके ग़फ़ आ के पीड़ित पक्ष को धमकी भी दी है। परिजनों ने बताया कि करीब 6 लोग आए और उन पर सुलह के लिए दबाव बनाने लगे और सुलह न करने पर अंजाम भुगतने कि धमकी भी दी है ।