anant singh mla

बड़ी खबर: अनंत सिंह को हुई 10 साल कैद की सजा

मोकामा के राजद विधायक अनंत सिंह (Anant Singh) को अदालत ने 10 साल जेल की सजा (Anant Singh 10 years in jail) सुनाई है। पटना में एमपी एमएलए कोर्ट ने सजा का एलान किया है। अनंत सिंह (Anant Singh) के घर से AK 47 हथियार जब्त किये गये थे। इसी मामले में अदालत ने सजा का एलान किया है। इस सजा के बाद अब अनंत सिंह (Anant Singh) की विधायकी भी खतरे में पड़ गयी है। नियमत: अब अनंत सिंह की विधायकी छीन ली जाएगी। हालांकि अनंत सिंह (Anant Singh) के वकील ने हाईकोर्ट में फैसले को चुनौती देने की बात कही है।

घर से एके 47 व हैंड ग्रेनेड बरामद हुए
राजद विधायक अनंत सिंह (Anant Singh) को अदालत ने दोषी पाया था और अब आज सजा का भी एलान कर दिया गया है। अनंत सिंह (Anant Singh) बाढ़ थाना कांड संख्या 389/19 में दोषी पाये गये हैं। मोकामा विधायक अनंत सिंह का पैतृक आवास नदावां में है। 16 अगस्त, 2019 को छापेमारी के दौरान यहां से एके 47 व हैंड ग्रेनेड बरामद किये गये थे।

राजद के बने उम्मीदवार, जेल में रहकर जीते चुनाव
एके 47 व हैंड ग्रेनेड कारतूस आदि बरामदगी के मामले में अनंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया था। अनंत सिंह (Anant Singh) राजद के टिकट पर चुनाव लड़े और जेल में रहकर भी जीत गये। वो अभी मोकामा के विधायक हैं। बीते मंगलवार को आये फैसले में अनंत सिंह (Anant Singh) को दोषी करार दिया गया था।

क्या है संविधान में प्रावधान
संवैधानिक प्रावधानों के तहत अनंत सिंह (Anant Singh) को दो साल से अधिक की सजा सुनायी जा चुकी है। अब 10 साल की सजा सुनाये जाने के बाद अनंत सिंह (Anant Singh) को बिहार विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देना होगा।

पहले भी आए ऐसे मामले
विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं। 2010 के बिहार विधानसभा चुनाव में सीतामढ़ी जिले के परिहार विधानसभा सीट पर भाजपा के रामनरेश प्रसाद यादव जीतकर विधानसभा पहुंचे थे। लेकिन, 2015 के मार्च महीने में उन्हें एक आपराधिक मामले में सजा सुना दी गयी थी। दोषी पाये जाने के बाद मिली सजा के कारण उन्हें विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देना पड़ा था।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1