AMIT SHAH ATTACKS ON NITISH

नीतीश पर अमित शाह का तंज, कहा- ‘पलटू बाबू’ पूछ रहे 9 साल में क्या काम हुए…

गृह मंत्री अमित शाह का बिहार दौरे पर हैं. 2 महीने में यह दूसरी बार है जब अमित शाह बिहार दौरे पर हैं, आज वह लखीसराय में एक जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने आज बिहार में सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. लखीसराय में जनसभा के दौरान अमित शाह ने नीतीश कुमार पर ”पलटू राम” कहकर तंज कसा. इसके साथ ही अमित शाह ने बिहार में हुए विपक्षी दलों के महाजुटान पर भी हमला बोला. साथ ही गृह मंत्री ने आगे कांग्रेस का जिक्र करते हुए कहा कि, ”पार्टी 20 साल से राहुल गांधी को लॉन्च करने की विफल कोशिश कर रही है.” बता दें कि अमित शाह की यह जनसभा मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियां बताने के लिए थी. इसमें अमित शाह ने केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र कर नीतीश कुमार समेत अन्य विपक्षी दलों पर निशाना साधा.

इसके साथ ही अमित शाह ने कहा कि, ”अभी-अभी ‘पलटू बाबू’ नीतीश कुमार पूछ रहे थे कि 9 साल में BJP ने क्या किया? नीतीश बाबू जिनके साथ इतना बैठे, जिनके कारण आज मुख्यमंत्री बने हुए हो, उनका थोड़ा लिहाज करिए. पीएम मोदी ने इन 9 सालों में बहुत काम किया है. मोदी के 9 साल गरीब कल्याण, भारत गौरव, भारत की सुरक्षा के 9 सालों में बहुत काम किया है. मोदी के 9 साल गरीब कल्याण, भारत के गौरव, भारत की सुरक्षा के 9 साल हैं.” इसके साथ ही 23 जून को करीब 21 विपक्षी दल पटना में जुटे थे. ये बैठक बीजेपी को 2024 में रोकने के लिए हुई थी. इस मुलाकात पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा, ‘नीतीश कुमार पीएम बनने के लिए कांग्रेस के दरवाजे पर बैठे हैं, नीतीश को पीएम नहीं बनना है, वो सिर्फ लालू को बेवकूफ बना रहे हैं. उनकी चाहत सिर्फ बिहार का सीएम बने रहने की है.”

अमित शाह ने कांग्रेस पर साधा निशाना

इसके साथ ही अमित शाह ने आगे कहा कि, ”पहले जब पाक प्रेरित आतंकवादियों के हमले होते थे तो सोनिया-मनमोहन की सरकार कोई जवाब नहीं देती थी, ‘मौनी बाबा’ बनकर दिल्ली में बैठ जाते थे, लेकिन जब से PM मोदी के कार्यकाल में पुलवामा और उरी में हमले हुए तो मोदी ने 10 ही दिन में सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान के घर में घुसकर मार, जो भारत के लिए गर्व की बात है.”

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1