Amit Shah Bihar Rally : नीतीश कुमार पर खूब बरसे गृह मंत्री अमित शाह, बोले- लालू के दबाव में हैं ‘पलटूराम’, बिहार का जातीय सर्वे छलावा

Amit Shah Bihar Rally: अमित शाह ने बिहार के जातिगत सर्वे को लेकर कहा कि जातिगत सर्वे का फैसला बीजेपी के सहयोग से लिया गया था. जब इसका फैसला लिया गया था उस दौरान बीजेपी बिहार सरकार का हिस्सा थी. लेकिन, जो सर्वे आया है उसमें यादवों और मुस्लिमों की संख्या बढ़ाकर पिछड़ा समाज की संख्या को कम दिखाकर उन्हें पीछे करने का काम किया गया है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के मुजफ्फरपुर के पताही में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार की जनता ने 2014 में मोदी जी को 31 सीटें दी थी. वहीं 2019 लोकसभा चुनाव में 39 सीटें दिलाई. अब लोकसभा चुनाव 2024 में बिहार की जनता से निवेदन है कि इस बार मोदी जी को 40 सीटों को दिलाने का काम करें. अमित शाह ने इस बार अपने बिहार दौरे के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला किया. अमित शाह ने कहा कि पलटू राम ने बिहार में जनादेश का अपमान किया है. अब पलटूमार देश के प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं।

अमित शाह ने कहा कि इंडी गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि एक प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं, वहीं दूसरा अपने बेटे को सीएम बनाना चाहते हैं. नीतीश कुमार जी लालू जी और इंडी गठबंधन में फंस चुके हैं, बाहर तो निकलना चाहते हैं. लेकिन, निकल नहीं पा रहे हैं. वहीं अमित शाह ने बिहार के जातिगत सर्वे को लेकर कहा कि जातिगत सर्वे का फैसला बीजेपी के सहयोग से लिया गया था. जब इसका फैसला लिया गया था उस दौरान बीजेपी बिहार सरकार का हिस्सा थी. लेकिन, जो सर्वे आया है उसमें यादवों और मुस्लिमों की संख्या बढ़ाकर पिछड़ा समाज की संख्या को कम दिखाकर पीछे करने का काम किया गया है. बिहार का जातिगत सर्वे एक तरह से बिहार की जनता के साथ छलावा है. बिहार की सरकार लालू जी के दवाब में मुस्लिम तुष्टीकरण का काम कर रही है.

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मोदी जी ने देश के 60 करोड़ लोगों को आगे आने का रास्ता दिखाया है. इंडी गठबंधन कहती है कि जिसकी जितनी आबादी उसकी उतनी हिस्सेदारी. मेरा इंडी गठबंधन और लालू जी से सवाल है कि क्या वे लोग मुख्यमंत्री का चेहरा का किसी अति पिछड़े को बनाएंगे. अमित शाह ने कहा कि हमारी सरकार ने मुजफ्फरपुर में 200 बेड का कैंसर अस्पताल बनवाया. वहीं हमलोगों ने यहां की प्रसिद्ध लीची को जीआई टैग दिलाने का काम किया.

अमित शाह ने कहा कि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है. मैं बिहार की जनता से भी इस बड़े आयोजन और देश भर के मंदिरों में होने वाली आरती में शामिल होने का निवेदन करता हूं. वहीं इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के लोगों को छठ महापर्व की शुभकामना दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं ऐतिहासिक बाबा गरीबनाथ मंदिर में विराजमान भगवान शिव के चरण में वंदना कर अपनी बात की शुरुआत करता हूं.

वहीं इससे पहले गृह राज्य मंत्री नितयानंद राय ने कहा कि देश में केंद्र सरकार की कई योजनाएं देश में चल रही हैं. लेकिन, बिहार में राज्य सरकार की लापरवाही से यहां की जनता को इसका फायदा नहीं मिल पा रहा है. देश की जनता ने तय कर लिया है कि 2024 में नरेंद्र मोदी जी को फिर से गद्दी पर बिठाना है और बिहार में भी बीजेपी की सरकार बनाना है.

वहीं केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अपने संबोधन की शुरुआत जय श्री राम का नारा देकर भाषण की शुरुआत की. आज देश नरेंद्र मोदी और अमित शाह को राम और लक्ष्मण की तरह देख रहा है. क्या कभी देश ने सोचा था. धारा 370 और राम मंदिर बनने का सपना पूरा होगा. ये नरेन्द्र मोदी की वजह से संभव है. गिरिराज सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार गाना गा रहे है रूठे रूठे पिया मनाऊं कैसे? लेकिन, बीजेपी ने भी साफ कर दिया है ये दरवाजा नहीं खुलेगा. वहीं गिरिराज सिंह ने कहा कि इस बार दीपावली में चाइना और पाकिस्तान का बना सामान नहीं खरीदना है. साथ ही पाकिस्तान की सोच रखने वाले सामान भी नहीं खरीदना है.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1