विमान जलाए, गोलियां बरसाईं … कौन है पाकिस्तान के मियांवली एयरबेस पर हमला करने वाला तहरीक-ए-जिहाद संगठन?

पाकिस्तान में एक बार फिर बड़ा आतंकी हमला हुआ है. आतंकियों ने इस बार पंजाब प्रांत में स्थित मियांवली एयरबेस को निशाना बनाया है. इसके अलावा बलूचिस्तान में भी घात लगाए बैठे आतंकियों ने सेना के दो वाहनों पर हमला किया है. इस हमले में 14 जवानों की मौत हो गई है.

आतंकियों को पनाह देने वाला पाकिस्तान आज खुद हमले झेल रहा है. शनिवार सुबह भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने पंजाब प्रांत में पाकिस्तानी वायुसेना के मियांवाली एयरबेस पर हमला बोल दिया. हमले के दौरान आतंकियों ने एयरबेस पर खड़े तीन लड़ाकू विमानों को भी आग के हवाले कर दिया. पाकिस्तानी सेना के मुताबिक, इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन तहरीक ए जिहाद पाकिस्तान (TJP) ने ली है.

तहरीक-ए-जिहाद पाकिस्तान (टीजेपी) एक नया उभरा आतंकवादी समूह है जो तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) से जुड़ा हुआ माना जा रहा है. कुछ महीने पहले पाकिस्तान के बलूचिस्तान राज्य के मुस्लिम बाग इलाके में एफसी (फ्रंटियर कांसटेबुलरी) कैंप पर हुए हमले की जिम्मेदारी भी इसी संगठन ने ली थी.

संगठन को लेकर कहा जा रहा है कि यह पाकिस्तान के लिए नया है. संगठन ने पहली बार बलूचिस्तान के चमन में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली थी. हैरानी की बात तो यह है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी भी इस संगठन के बारे में अभी तक ज्यादा जानकारी नहीं जुटा पाई है. संगठन के प्रवक्ता और प्रमुख के जो नाम बताए गए हैं उनसे जुड़ी जानकारी भी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के पास नहीं है. ये भी नहीं पता है कि ये लोग अतीत में क्या करते थे और किस संगठन से जुड़े थे.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, संगठन के प्रवक्ता का नाम मुल्ला मोहम्मद कासिम बताया जाता है. कासिम अभी तक न तो मीडिया के सामने आया है और न ही किसी से बात की है. संगठन की ओर से जब हमले किए जाते हैं तो कासिम लिखित में संदेश भेजकर जिम्मेदारी लेता है.

तहरीक-ए-तालिबान से हो सकते हैं संबंध

मियांवाली एयरबेस समेत कुछ हमलों की इस संगठन ने जिम्मेदारी ली है. इन हमलों में खैबर पख्तूनख्वा के स्वात जिले में हुआ आतंकवादी हमला भी शामिल है, जिसमें कुल 17 लोग मारे गए थे. कुछ लोगों का मानना है कि संगठन का पाकिस्तान में अवैध घोषित संगठन तहरीक- ए-तालिबान पाकिस्तान या अल-कायदा से संबंध हो सकते हैं, लेकिन इसका मुखिया कहां रहता है और वो पहले क्या करता था आदि जानकारी नहीं है.

सैनिकों के वाहन पर घात लगाकर हमला

एयरबेस पर हमले के अलावा आतंकियों ने बलूचिस्तान में सुरक्षा बलों के दो वाहनों पर घात लगाकर हमला किया, जिसमें में कम से कम 14 सैनिक मारे गए. बलूचिस्तान में हुए इस हमले को इस साल का अब तक का सबसे बड़ा आतंकी हमला माना जा रहा है क्योंकि इस हमले में पाकिस्तान के सबसे ज्यादा जवान मारे गए हैं. पाकिस्तानी सेना की ओर से जारी बयान के मुताबिक, आतंकियों ने यह हमला ऐसे समय किया जब दो गाड़ियों में सवार होकर जवान पसनी से ग्वादर जिले के ओरमारा इलाके में जा रहे थे.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1