बर्थडे पर कोहली ने की तेंदुलकर की बराबरी: ईडन गार्डन में ही जड़ा था पहला शतक, 174 पारी पहले छुआ कीर्तिमान

विराट कोहली ने 275 पारी में ही 49 शतक जड़ दिए। वहीं सचिन तेंदुलकर को 451 पारी लग गए थे। कोहली का कंवर्जन रेट तेंदुलकर से काफी बेहतर है।

Virat Kohli vs Sachin Tendulkar : मास्टर विराट कोहली ने रविवार, 5 नवंबर को वनडे क्रिकेट में 49वां शतक जड़कर इतिहास रच दिया। साउथ अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच में अपने 35वें जन्मदिन पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली। उन्होंने यह खास मुकाम सचिन तेंदुलकर के ईडन गार्डेन में हासिल किया। इसी मैदान पर उन्होंने वनडे और इंटरनेशनल करियर का पहला शतक जड़ा था।

9 साल पहले 2012 में सचिन तेंदुलकर जब वनडे क्रिकेट से रिटायर हुए थे तब कोई कल्पना भी नहीं करता था कि उनका शतकों का रिकॉर्ड टूटेगा, लेकिन विराट कोहली ने यह कर दिखाया। अभी उन्होंने तेंदुलकर की बराबरी की है, लेकिन वह जिस तरह की फॉर्म में हैं उम्मीद है कि वर्ल्ड कप में ही वह 50वां शतक जड़ देंगे।

तेंदुलकर ने लिए साढ़े 17 साल तो कोहली ने लिए 13 साल 11 महीने

विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में पहला शतक 24 दिसंबर 2009 को श्रीलंका के खिलाफ जड़ा था। उन्होंने 49वां शतक 5 नवंबर 2023 को जड़ा। यानी उन्हें शतक 49 शतक जड़ने में 13 साल 11 महीने लगे। सचिन तेंदुलकर ने पहला शतक 9 सितंबर 1994 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़ा था। 49वां शतक उन्होंने 16 मार्च 2022 को बांग्लादेश के खिलाफ जड़ा। उन्हें 49 शतक जड़ने में साढ़े 17 साल लगे थे।

कोहली ने 277 पारियों में ही जड़ दिए 49 शतक

विराट कोहली का कंवर्जन रेट सचिन तेंदुलकर से काफी बेहतर है। तेंदुलकर को वनडे में 49 शतक लगाने के लिए 45] पारी लगी थीं। कोहली ने 277 पारी में ही 49 शतक जड़ दिए। कोहली और तेंदुलकर के बीच 174 पारी का फासला है। कोहली ने 70 अर्धशतक जड़े हैं। वहीं तेंदुलकर ने 96 अर्धशतक जड़े हैं। यह दिखाता है कि कोहली का कंवर्जन रेट कितना बढ़िया है।

कोहली का कंवर्जन रेट बेहतर

कोहली ने सबसे ज्यादा शतक नंबर 3 पर लगाए हैं। नंबर 3 पर उनके 42 शतक हैं। इसके अलावा नंबर 4 पर उन्होंने 7 शतक जड़े हैं। वहीं तेंदुलकर ने नंबर 2 पर बल्लेबाजी करते हुए 43 शतक जड़े हैं। नंबर 4 पर उनके 4 शतक हैं। नंबर 1 पर 2 शतक हैं। कोहली ने 275 में से 266 पारी नंबर-1 से नंबर-4 पर खेली हैं। तेंदुलकर ने 452 में से 411 पारी नंबर-1 से नंबर 4 पर खेली हैं।

चेज करते हुए कोहली का दमदार रिकॉर्ड

विराट कोहली को चेज मास्टर क्यों कहा जाता इसका अंदाजा उनके रिकॉर्ड से लगाया जा सकता है। उन्होंने 49 में से 27 शतक चेज करते हुए लगाए हैं। विराट कोहली की वनडे क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर 183 है। यह पारी भी उन्होंने चेज करते हुए ही खेली थी। एशिया कप 2012 में उन्होंने यह पारी खेली थी। सचिन तेंदुलकर का यह आखिरी वनडे मैच था। चेज करते हुए सचिन तेंदुलकर ने 17 शतक लगाए हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 175 रन है।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1