भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह आज झारखंड के जामताड़ा से चुनावी बिगुल फूंकेंगे।
झारखंड में विधानसभा चुनाव की घोषणा होने वाली है, ऐसे में माना जा रहा है कि अमित शाह का आना संथाल की सीटों को भेदने की तैयारी है, बता दें कि संथाल में विधानसभा की कुल 18 सीटें हैं।
पिछली बार के विधानसभा चुनाव में भाजपा का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था, उसे मात्र 7 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा था, बाकी 11 सीटों में से ज्यादातर सीटे झारखंड मुक्ति मोर्चे के खाते में गई थी, यही कारण है कि इस बार के चुनाव में भाजपा कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती, विधानसभा चुनाव की घोषणा से ठीक पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष का जामताड़ा पहुंचना इसी की एक कड़ी समझा जा रहा है।
अमित शाह आज जामताड़ा पहुंचेंगे और यहां से ‘जोहार जन आशीर्वाद यात्रा’ की शुरुआत करेंगे, अमित शाह के वापस जाने के बाद झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास इस यात्रा को पूरा करेंगे, इस यात्रा में रघुवर दास का जन आशीर्वाद यात्रा रथ सभी विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचेगा, और मुख्यमंत्री आम जनता से संपर्क कर अपनी सरकार के 5 सालों का लेखा जोखा रखेंगे।
