पूर्वांचल में आकाशीय बिजली गिरने से 17 की मौत,5 झुलसे

मऊ
इसी तरह से मऊ जिले में तीन स्थानों पर बिजली गिरने से दंपती समेत तीन की मौत के साथ एक महिला भी झुलस गई। जिले के चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के करमी खुर्द गांव में आसमानी बिजली की चपेट में आने से एक दंपत्ति की मौत हो गई। वृद्ध बुजुर्ग दंपत्ति में हरिकिशुन (65) और उनकी पत्नी शीलावती (60) दोनों घटना के समय खेत की तरफ गए थे, इसमें हरिकिशन भैंस चरा रहा था, जबकि शीलावती पास में ही घास काट रही थी।
आजमगढ़
वहीं आजमगढ़ जिले के जहानागंज थानक्षेत्र के बराहशील गांव में बिजली गिरने से 13 साल के विपुल राजभर की मौत हो गई, जबकि उनके दो भाई झुलस गए हैं। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के समौधी मस्जिद के पास बिजली गिरने से 18 साल के मोहम्मद साजिद की मौत के साथ उनके दो साथी बुरी तरह झुलस गए हैं। मेंहनगर थानाक्षेत्र के बिसहरा गांव में बिजली गिरने से 22 साल की उर्मिला देवी की मौके पर मौत हो गई।

वाराणसी
पूर्वांचल में पिछले चौबीस घंटे के दौरान गरज-चमक के साथ हो रही बारिश के दौरान आसमानी बिजली गिरने से 17लोगों की मौत के साथ 7लोग झुलस गए। वाराणसी में जंसा थाना क्षेत्र के सत्तनपुर और सिहोरवा में आसमानी बिजली गिरने से दो महिलाओं की मौत हो गई और तीन बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष जंसा मौके पर पहुंचकर सभी को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने दो महिलाओं को मृत घोषित कर दिया। झुलसे हुए सभी बच्चों को इलाज के लिए बीएचयू रेफर किया गया है। जंसा थाना क्षेत्र के सत्तनपुर गांव निवासी सुमित्रा पटेल (40) तथा सिहोरवा गांव निवासी संजू गुप्ता (35) मंगलवार की शाम खेत पर काम कर रही थी।
मीरजापुर
चंदौली जिले में चकिया कोतवाली क्षेत्र के हिनौती दक्षिणी गांव में आसमानी बिजली गिरने से दो चचेरी बहनें झुलस गई। दोनों का मीरजापुर जिले के अहरौरा में इलाज चल रहा है। बरसात से उपली को बचाने के लिए घर में रखने के दौरान यह हादसा हुआ। मीरजापुर जिले में अहरौरा थानाक्षेत्र के हिनौता गांव में आसमानी बिजली गिरने 18 साल की अलका की मौत हो गई। जिस समय बिजली गिरी वह खेत में थी। सोनभद्र जिले के घोरावल कोतवाली क्षेत्र के पेढ़ गांव में बीती रात बिजली गिरने से मां-बेटे समेत तीन लोग झुलस गए। जिले के इनको इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां तीनों की हालत में सुधार बताया गया। वहीं रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में भी बिजली गिरने से दो लोग झुलस गए और 147 भेड़ों की मौत हो गई।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1