इवांका ट्रंप ने की बिहार की एक बेटी की तारीफ, ट्वीट कर कही ये खास बात

कोरोना महामारी के इस संकट काल में लोग अपने घरों तक जाने के लिए सैकड़ों मील पैदल तक चलने को तैयार हैं। भूख और बेरोजगारी ने मजदूरों के हौसले को और मजबूत कर दिया है। कोई पैदल ही मीलोंं लंबी सड़क को नापने को तैयार है तो किसी ने अपनी साइकिल का सहारा लिया है। इसी बेबसी में बिहार के दरभंगा की एक बेटी ज्योति कुमारी ने अपने पिता को बिठाकर गुरूग्राम से अपने पैत्रिक गांव तक पहुंचा दिया। अब इसकी चर्चा देश में ही नहीं बल्की सात समंदर पार अमेरिका तक हो रही है। आपको बता दें अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप ने अब ज्योति कुमारी को लेकर ट्वीट किया है। इवांका ट्रंप ने अपनी ट्वीट में ज्योति कुमारी की खबर को शेयर करते हुए भारतीयों की सहनशीलता को सराहा है। साथ ही ये भी लिखा कि 15 साल की ज्योति कुमारी ने अपने जख्मी पिता को साइकिल से सात दिनों में 1,200 किमी दूरी तय करके अपने गांव ले गई। सहनशक्ति और प्यार की इस वीरगाथा ने भारतीय लोगों और साइकलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया का ध्यान अपनी ओर खींचा है।

आपको बता दें ज्योति कुमारी को साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया अब ट्रायल का मौका देगा। सीएफआई फेडरेशन 15 साल की ज्योति को अगले महीने ट्रायल के लिए बुलाएगा। साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से कहा गया कि अगर ज्योति ट्रायल पास करती है, तो उसे दिल्ली के आईजीआई स्टेडियम परिसर में अत्याधुनिक नेशनल साइकिलिंग अकादमी में ट्रेनी के रूप में चुना जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1