Pfizer COVID 19 vaccine emergency use

अमेरिका ने फाइजर वैक्सीन के इस्तेमाल की दी मंजूरी,24 घंटे के अंदर लगेगा पहला टीका

दुनिया में Corona महामारी से सबसे ज्यादा जूझ रहे अमेरिका में इस घातक वायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान शुरू करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। अमेरिकी स्वास्थ्य एजेंसी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) ने Pfizer Vaccine के इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है। इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रिपति Donald Trump ने बड़ी घोषणा कि। उन्होंने कहा कि अमेरिका में 24 घंटे से भी कम समय में Vaccine की पहली डोज दी जाएगी।

बता दें कि अमेरिका में Corona महामारी से 2 लाख 95 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिकी कंपनी फाइजर और जर्मन कंपनी बायोएनटेक ने संयुक्त रूप से Vaccine विकसित की है। कंपनी का दावा है कि उसकी वैक्सीन 95 % कारगर है। इसकी Vaccine को ब्रिटेन, बहरीन, सऊदी अरब और कनाडा में मंजूरी मिल चुकी है। ब्रिटेन में गत मंगलवार से बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान शुरू किया गया।


FDA ने कहा कि टीका 16 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लोगों को दिया जा सकता है। 2.9 मिलियन खुराक के पहले चरण में प्रमुखतौर पर स्वास्थ्यकर्मियों और बुजुर्ग लोगों को टीका लगाया जाएगा। अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump ने ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा कि सुरक्षित और प्रभावी वैक्सीन का उत्पादन करने वाला अमेरिका दुनिया का पहला देश है। आज की उपलब्धि अमेरिका की असीमित क्षमता की याद दिलाती है।


ट्रंप ने यह भी कहा कि हमने केवल नौ महीनों में एक सुरक्षित और प्रभावी टीका दिया है। यह इतिहास की सबसे बड़ी वैज्ञानिक उपलब्धियों में से एक है। यह लाखों लोगों की जान बचाएगा और जल्द ही महामारी को खत्म करेगा। उन्हें यह बताते हुए गर्व हो रहा है कि यह टीका सभी अमेरिकियों के लिए मुफ्त होगा। उन्होंने आगे कहा कि उनके प्रशासन ने देश में हर राज्य को वैक्सीन देना शुरू कर दिया है।

गुरुवार को एफडीए की सलाहकार समिति की बैठक में चार के मुकाबले 17 मतों से फाइजर की Vaccine के इमरजेंसी इस्तेमाल की सिफारिश की गई थी। वैक्सीन पर गठित इस समिति में स्वतंत्र विज्ञानियों, शोधकर्ताओं और संक्रामक रोग विशेषषज्ञों और सांख्यिकीविदों को शामिल किया गया है। इस दौरान संघीय अधिकारियों ने बताया कि स्वीकृति मिलने के महज 24 घंटे के अंदर Vaccine की 64 लाख खुराक मिल जाएगी। समिति की बैठक में फाइजर की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और वैक्सीन रिसर्च प्रमुख कैथरीन जेनसन ने कहा, ‘हमारी वैक्सीन उच्च स्तर पर प्रभावी और सुरक्षित है। महामारी बेकाबू हो गई और वैक्सीन की तत्काल जरूरत है।’
ऑस्ट्रेलिया में रुका वैक्सीन परीक्षण

ऑस्ट्रेलिया में एक Corona वैक्सीन के चल रहे परीक्षण को शुक्रवार को रोक दिया गया। यह कदम टीका लगने के बाद कुछ प्रतिभागियों के एचआइवी संक्रमित दिखाई देने पर उठाया गया। जांच में प्रतिभागियों में HIB से जु़ड़ी एंटीबॉडी की उत्पत्ति पाई गई। क्वींसलैंड यूनिवर्सिटी की ओर से विकसित Vaccine के परीक्षण में यह बात सामने आई है।
हैकरों के निशाने पर फाइजर वैक्सीन

यूरोपीय मेडिसिन एजेंसी ने बताया कि Pfizer Vaccine हैकरों के निशाने पर है। साइबर हमले में इस Vaccine से जु़ड़े डाटा को निशाना बनाने का प्रयास किया गया था। एजेंसी ने बताया कि हाल ही में स्पुतनिक की वैक्सीन को भी निशाना बनाया गया। इस Vaccine का क्लीनिकल ट्रायल डॉ. रेड्डीज की ओर से किया जा रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1