Akshaya Tritiya 2023:

Akshaya Tritiya 2023: अक्षय तृतीया के दिन करें ये काम, खत्म हो जाएंगे कई जन्मों के पाप!

Akshaya Tritiya 2023: हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया का विशेष महत्व है और इसे महत्वपूर्ण पर्व के रूप में लोग मनाते हैं। जहानाबाद जिले में गौरक्षिणी धाम मंदिर के पुजारी भोला पांडेय बताते हैं कि अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) वैशाख मास के शुक्ल पक्ष के तीसरे दिन यानि कि तृतीया तिथि को आता है। कहा जाता है कि अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) के दिन ही राजा भागीरथी ने अपने तपोबल के प्रभाव से मां गंगा को पृथ्वी पर लाए थे।

अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) के दिन गंगा में स्नान और दान करने का काफी महत्व होता है। ऐसी मान्यताएं हैं कि गंगा में स्नान करने से पिछले सात जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं और पापों से मुक्ति मिलती है। इस वर्ष अक्षय तृतीया का मान 23 अप्रैल रविवार को है. इसी दिन अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) का पर्व मनाया जाएगा।

अक्षय तृतिया पर धन संचय का है विशेष महत्व
गौरक्षिणी धाम मंदिर के पुजारी भोला पांडेय बताते हैं कि अक्षय तृतीया पर्व के अवसर पर धन संचय का विशेष महत्व है। इसी दिन धन के रूप में सोना और चांदी के जेवरात खरीदने की परंपरा बनी हुई है। लोग सोना खरीदना ज्यादा पसंद करते हैं। इस दिन मकान भी खरीदा जा सकता है. इसके अलावा अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) के अवसर पर अगर किसी का सामर्थ्य सोना और मकान खरीदने की नहीं है तो वे लोग धातू से बने हुए पीतल और तांबे का बर्तन खरीद सकते हैं या फिर अगर कुछ भी नहीं हो तो पूजा-पाठ की कोई भी सामग्रियां खरीदी जा सकती है। पूजा-पाठ की सामग्री खरीदने से भगवान प्रसन्न होते हैं।

अक्षय तृतीया के दिन मां गंगा की होती है पूजा-अर्चना
गौरक्षिणी धाम मंदिर के पुजारी भोला पांडेय बताते हैं कि अक्षय तृतीया के दिन मां गंगा की पूजा होती है। जैसे सभी देवी-देवताओं की पूजा का विधान है, ठीक वैसे ही मां गंगा की पूजा का विधि- विधान है। इस दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर अगर गंगा में स्नान किया जाए तो मनवांछित फल की प्राप्ति होती है। अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) के दिन धन खरीदने का मुहूर्त पूरे दिन है. किसी भी समय इस दिन खरीददारी की जा सकती है। हालांकि गंगा स्नान का मुहूर्त ब्रह्म मुहूर्त है। ब्रह्म मुहूर्त में अगर स्नान किया जाए तो उसका महत्व बढ़ जाता है। गंगा में स्नान करने से पिछले सात जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं और पापों से मुक्ति मिलती है।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1