फ्लोर टेस्ट से पहले अजीत का इस्तीफा

महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट से पहले ही उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने डिप्टी सीएम के पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके बाद अब मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के इस्तीफे के भी उम्मीद लगाए जाने लगे हैं। कयास लगया जा रहा है कि अजीत पवार के बाद अब देवेंद्र फडणवीस भी जल्द ही मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे सकते हैं। अजीत पवार का इस्तीफा बीजेपी के लिए बड़ा झटका है। महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर से बड़ा टर्न आ गया है।

सुप्रीम कोर्ट ने आज ही एनसीपी-शिवसेना-कांग्रेस की याचिका पर सुनवाई करते हुए फ्लोर टेस्ट का आदेश दिया था। एनसीपी-शिवसेना-कांग्रेस गठबंधन वाले महाविकास अघाड़ी के नेता शुरू से दावा कर रहे थे कि बीजेपी के पास राज्य में सरकार बनाने के लिए जरूरी बहुमत का आंकड़ा नहीं है। इसके खिलाफ अपने दावे को मजबूद करने के लिए गठबंधन की तरफ से मंगलवार शाम को मुंबई के होटल हयात में मीडिया के सामने विधायकों की परेड कराई गई थी।

एनसीपी-शिवसेना-कांग्रेस द्वारा मंगलवार शाम कराई गई विधायकों की परेड में दावा किया गया था कि उनके पास 162 से ज्यादा विधायकों का समर्थन हैं। इस दौरान एनसीपी के वो विधायक भी होटल में नजर आए, जो शनिवार सुबह शपथ ग्रहण के दौरान राजभवन में दिखे थे। इन विधायकों ने मीडिया के सामने ये कहकर सबको चौंका दिया था कि उन्हें शपथ ग्रहण के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। उस वक्त अजीत पवार विधायक दल के नेता थे उन्होंने फोन कर बुलाया तो वह अपने नेता के निर्देशों का पालन करते हुए राजभवन पहुंच गए थे।

राजभवन में वह लोग खुद भी देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार को शपथ लेते देखकर बहुत हैरान हुए थे। इतना ही नहीं इन विधायकों ने मीडिया के सामने ये भी कहा कि उनसे गलती हो गई थी। वह अब ये गलती नहीं दोहराएंगे। वह लोग शरद पवार के साथ हैं और वही उनके नेता हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1