आज़म खान के बचाव मे उतरे मुलायम सिंह यादव

अरसे बाद मीडिया से मुखातिब हुए

यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठतम नेता मुलायम सिंह यादव ने आज लगभग 2 साल बाद मीडिया को संबोधित किया। खुद एसपी संरक्षक सहयोगी आजम खान का बचाव करने उतरे। मुलायम ने कहा कि आजम खान ने बहुत मेहनत से जौहर यूनिवर्सिटी का निर्माण जनकल्याण हेतु किया है और उन्हें राजनीतिक षड्यंत्र के तहत फंसाया जा रहा है।
मीडिया को संबोधित करते वक्त भी यूपी के पूर्व सीएम की खराब तबीयत नजर आ रही थी। जौहर यूनिवर्सिटी के खिलाफ ऐक्शन लेने पर उन्होंने कहा, ‘आजम बहुत साधारण परिवार से आते हैं और उन्होंने अथक मेहनत से राजनीति में जगह बनाई। इसके लिए उन्हें समाज के हर तबके से सहयोग मिला। आजम ने यूनिवर्सिटी गरीबों, लाचारों और मजबूरों के लिए बनाई। जमीन के बहाने जबरन उनको निशाना बनाया जा रहा है।’
अपने खास सहयोगी के बचाव के लिए मुलायम ने कहा, ‘आजम ने अच्छी पढ़ाई-लिखाई की है। जौहर यूनिवर्सिटी में देश-विदेश से छात्र पढ़ने आते हैं। आजम को अपमानित करना… परेशान करना घोर अन्याय है। आजम को अपमानित करना हमें अपमानित करना है। उन्होने आज़म के खिलाफ की जा रही हर प्रक्रिया को अपने खिलाफ की जाने वाली प्रक्रिया बताया और आह्वाहन किया की सभी एसपी के कार्यकर्ताओ से कहा कि वह ध्यान रखें कि उनके साथ जो अपमान, अन्याय हो रहा है, वह हमारा अपमान है। इस यूनिवर्सिटी को बनाने के लिए उसने दिन-रात मेहनत की है। जौहर यूनिवर्सिटी शिक्षा का मंदिर है जहां गरीबों के बच्चे भी पढ़ते हैं।’
उन्होने मीडिया के माध्यम से बताया की पूरी समाजवादी पार्टी आज़म खान के साथ मजबूत तरीके से खड़ी है और सभी कार्यकर्ताओं को भी उसी मजबूती से साथ देने को कहा।
एसपी के वरिष्ठ नेता से जब आर्टिकल 370 समाप्त करने और आर्थिक मंदी पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि आज मैं आजम को समर्थन देने के लिए आया हूं। मुझसे सिर्फ जौहर यूनिवर्सिटी और आजम से जुड़े सवाल ही पूछें, मैं उसी का जवाब दूंगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1