गिरफ्तारी के बाद सड़कों पर उतरे शिवकुमार समर्थक, कांग्रेस ने बुलाया बंद

कर्नाटक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डीके शिवकुमार की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस ने पूरे राज्य में बंद का ऐलान किया है। मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किए गए डीके शिवकुमार की आज दिल्ली कोर्ट में पेशी होनी है। इससे पहले डीके शिवकुमार की गिरफ्तारी के विरोध में मंगलवार रात कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़, आगजनी, और कई बसों के शीशे तोड़ डाले। रामनगर के डीसी ने एहतियातन सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी है।

प्रदर्शनकारियों की धरपकड़ जारी है। किसी भी तरह अनहोनी को टालने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। कर्नाटक पुलिसकर्मी हर जगह तैनात हैं। प्रदर्शनकारी बेंगलुरु-मैसूर रोड पर उपद्रव कर रहे हैं। ऐसा अनुमान है कि विरोध-प्रदर्शन बढ़ सकता है और बेंगलुरु- मैसूर मार्ग को पूरी तरह से ब्लॉक करने की संभावना है।

कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष दिनेश गुंडु राव शिवकुमार के समर्थन में गिरफ्तारी को राजनीतिक प्रतिशोध बता रहे हैं। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, ‘बदनाम करने, ब्लैकमेल और धमकाने के इरादे के साथ मोदी सरकार ने अपने विरोधियों पर राजनीति से प्रेरित हमला बोलना शुरू कर दिया है। हम डीके शिवकुमार के साथ खड़े हैं और अपनी पूरी ताकत के साथ बीजेपी के हिटलर राज से लड़ेंगे। हम हार नहीं मानेंगे।’ गुंडु ने सभी जिला इकाइयों को बुधवार को प्रदर्शन करने को कहा।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1