जबतक आखिरी प्रवासी घर नहीं पहुंच जाता, मैं मदद करता रहूंगा-सोनू सूद

प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के नेक काम पर तारीफ पाने वाले बॉलिवुड ऐक्टर सोनू सूद पर महाराष्ट्र की राजनीति में खूब हलचल है। संजय राउत ने जब उन्हें ‘महात्मा’ बताकर तंज कसा तो प्रदेश के गृहमंत्री अनिल देशमुख सोनू के समर्थन में आ गए। हालांकि, सियासी हलचल से बेपरवाह सोनू सूद ने कहा है कि वह अपनी मुहिम जारी रखेंगे और सभी लोगों को जरूरतमंद की मदद करने की जरूरत है।

CM उद्धव ठाकरे और मंत्री आदित्य ठाकरे से उनके आवास मातोश्री में मुलाकात के बाद सोनू सूद ने कहा, ‘जब तक आखिरी प्रवासी अपने घर नहीं पहुंच जाता, मैं अपना काम करता रहूंगा। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक हर सियासी दल ने मेरा समर्थन किया है और मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं। कोरोना LOCKDOWN में फंसे और जरूरतमंद लोगों को हर देशवासी को मदद करना चाहिए।’

सोनू सूद के साथ मीटिंग के बाद आदित्य ठाकरे ने ट्वीट भी किया, ‘आज (रविवार) शाम उद्धव जी और मंत्री असलम शेख के साथ सोनू मुझसे मिले। जरूरतमंद लोगों के लिए हमें साथ आने की आवश्यकता है। आम लोगों की मदद के लिए ऐसे अच्छे इंसान के साथ मिलना अच्छा लगा।’

सोनू सूद की उद्धव ठाकरे के साथ यह मीटिंग इसलिए भी बेहद अहम मानी जा रही है कि क्योंकि शिवसेना के ही संजय राउत ने उनकी तीखी आलोचना की थी। अब आदित्य ठाकरे की तारीफ से यह साफ हो गया है कि उद्धव सरकार सोनू सूद के साथ खड़ी है। साथ ही यह भी माना जा रहा है कि इस मीटिंग से संजय राउत को भी संदेश मिल गया है।

इससे पहले जब महाराष्‍ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख से इस पूरे विवाद पर सवाल किया गया तो उनका कहना था, ‘ऐक्‍टर सोनू सूद ने बहुत से प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजकर अच्‍छा काम किया है। मैंने नहीं सुना कि संजय राउत साहब ने इस पर क्‍या कहा है। जो लोग अच्‍छी पहल करते हैं, हम उनकी सराहना करते हैं भले ही वह सोनू सूद हो या कोई और।’

दरअसल शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में सोनू सूद की तारीफ पर सवाल उठाते हुए संजय राउत ने कहा था कि कितनी चतुराई के साथ किसी को एक झटके में महात्मा बनाया जा सकता है। अपने कॉलम ‘रोखटोक’ में उन्‍होंने लिखा था, ‘लॉकडाउन के दौरान आचानक सोनू सूद नाम से नया महात्मा तैयार हो गया। इतने झटके और चतुराई के साथ किसी को महात्मा बनाया जा सकता है?

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1