झारखंड विधानसभा चुनाव के दौरान अगर किसी ने आचार सहिता का उल्लंघन किया तो अब महज 100 मिनट के अंदर कार्रवाई की जाएगी। जी हां आदर्श चुनाव आचार संहिता को सुचारू ढंग से लागू करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने आम लोगों को एक बड़ा कारगर हथियार थमा दिया है। और इस हथियार का नाम है ‘सी-विजिल’ एप। आदर्श चुनाव आचार संहिता के पालन को लेकर निर्धारित प्रावधानों के उल्लंघन की स्थिति में इस एप पर कोई भी व्यक्ति शिकायत दर्ज करा सकता है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने बताया कि लोगों द्वारा ‘सी-विजिल’ एप पर की गई शिकायत को लेकर तत्काल कार्रवाई का प्रबंध किया गया है।
अधिकतम 100 मिनट में कार्रवाई हो जाएगी और शिकायत कर्ता को जानकारी भी दे दी जाएगी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि किसी भी नागरिक द्वारा ‘सी-विजिल’ एप पर आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की दर्ज कराई गई शिकायत पर कार्रवाई 100 मिनट के अंदर की जाएगी। इसके तहत ‘सी-विजिल’ पर फोटो या वीडियो अपलोड होने के पांच मिनट के अंदर जिला नियंत्रण कक्ष द्वारा जांच का निर्देश दिया जाएगा।