अब शुद्ध हवा में ताजमहल का दीदार कर सकेंगे पर्यटक।

जहां एकतरफ उत्तर भारत इन दिनों प्रदूषण से जूझ रहा है। तो वहीं ताजमहल का दीदार करने वाले पर्यटकों के लिए खुशखबरी है क्योंकि अब यहां मिलेगी सैलानियों को शुद्ध हवा एयर प्यूरीफायर वैन के जरिए। दरअसल प्रदूषण के चलते ताजनगरी आगरा की हालत भी बेहद खराब हो गई है। धुंध के कारण सैलानियों को ताजमहल का दीदार करने में हो रहा खासा परेशानी। इसीलिए अब वहां एयर प्यूरी फायर वैन की तैनाती की गई है ताकि यहां आने वाले सैलानियों को शुद्ध हवा मिल सके। और वो बेझिझक कर सके ताजमहल का दीदार। दरअसल यूपीपीसीबी यानिकी उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा ताजमहल कैंपस में एयर प्यूरीफायर वैन तैनात किया गया है। इस वैन द्वारा 8 घंटे में 300 मीटर के दायरे में 15 लाख क्यूबिक मीटर हवा को शुद्ध किया जा सकेगा। यूपीपीसीबी के अधिकारी के मुताबिक ‘हवा की गुणवत्ता में लगातार गिरावट को देखते हुए, ताजमहल के पश्चिमी गेट पर एक मोबाइल एयर प्यूरीफायर वैन तैनात किया गया है।’ जिला प्रशासन, आगरा नगर निगम और यूपीपीसीबी ने दूरसंचार ऑपरेटर वोडाफोन-आइडिया की सहायता से दो एयर प्यूरीफायर वैन को प्रदूषण से निपटने के लिए शहर में लाने की पहल की। धुंध और प्रदूषण की वजह से मरीजों की संख्या में भी लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। गौरतलब है कि आगरा का ताजमहल पूरी दुनिया में अपनी खूबसूरती के जाना जाता है जिसने आगरा को दिया है ताजनगरी का खिताब…तो अब आप कीजिए ताजमहल का खुली सांस लेकर दीदार।  

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1