ICILC और Ultra Tech Cement का वार्षिक उत्सव हुआ संपन्न, युवा जोश और अनुभव का बेजोड़ मिश्रण मिला देखने को

राजधानी लखनऊ के ताज होटल में “CONCRETE DAY” के अवसर पर ICILC और Ultra Tech Cement ने मिलकर वार्षिक उत्सव का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में करीब 600 इंजीनियर्स, आर्किटेक्ट, अलग अलग सरकारी विभागों के इंजीनियर, साथ ही इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारीगण, विभिन्न तकनीकी संस्थान से आए अधिकारी, प्रिंसिपल आदी उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुरुआती हिस्सा technical presentation का था और दूसरे हिस्से में अभूतपूर्व और अविस्मरणीय दसिग्नस को धरातल पर उतरने वालों की सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री ए. के. सिंह ने की और मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश PWD के प्रमुख सचिव श्री नितिन रमेश गोकर्ण बने। श्री नितिन रमेश ने, कार्यक्रम में उच्चतम गुणवत्ता पर जोर देने की बात कही, उन्होनें कहा “कि देश में हो रहे निर्माण संरचना से जुड़ी दुर्घटनाएं एक संवेदनशील मुद्दा है, और इसका समाधान देश के इंजिनियर्स से ही संभव है तथा ICI जैसे संस्थान की भूमिका इसमें अत्यंत महत्वपूर्ण हो जाती है”।
कार्यक्रम की तकनीकी प्रस्तुती में विशेषज्ञ प्रस्तोता श्री यतिन पाण्या ने भारतीय परिप्रेक्ष्य में टिकाऊ और समय शैली के साथ वास्तुकला की ओर कैसे बढ़ा जाए इसपर प्रेजेंटेशन दी। इस खास अवसर पर आर्किटेक्ट दिलबीर सिंह बोई को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से स्ममानित किया गया, और लखनऊ मेट्रो को इन्फ्रास्टकचर के क्षेत्र में प्रथम स्थान दिया गया।

इस कार्यक्रम में आर. सी. बरनवाल, इंजिनियरिंग चीफ, लोक निर्माण विभाग, वा एक के तिवारी तकनीकी विभाग अधयक्ष आर्टिक्ट वंदना सहगल इंजिनियर प्रदीप झा इत्यादी लोग मौजूद थे ।
इस कार्यक्रम में Ultra Tech Cement के COO अनिल बजाज, इंजिनियर आर.के.गोयल (Retd. MD UPRNN), आर्किटेक्ट डा. रितु गुलाटी, इंजिनियर राहुल त्रिपाठी समेत कई गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1