विजय संकल्प रैली में गरजे पीएम मोदी, कहा- हरियाणा को ‘डबल इंजन’ का मिला लाभ

लोकसभा चुनाव 2019 की जीत के बाद पीएम नरेंद्र मोदी पहली बार हरियाणा दौरे पर पहुंचे। पीएम मोदी रोहतक में विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए लोकसभा चुनाव में जीत दिलाने के लिए हरियाणा की जनता को धन्यवाद भी दिया। इतना ही नहीं संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि हरियाणा को डबल इंजन की सरकार का लाभ मिला है और मनोहर लाल खट्टर ने 5 साल में राज्य के लिए बहुत कड़ी मेहनत की है।

विजय संकल्प रैली में पीएम मोदी के साथ हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्‌टर, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, कृषि मंत्री ओपी धनखड़ और अलवर के सांसद महंत बालक नाथ मंच पर पहुंच मौजूद हैं।

प्रधानमंत्री ने अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि बीजेपी के दूसरे कार्यकाल के पहले 100 दिन विकास के नाम रहे। इसके साथ ही उन्होंने संसद के मॉनसून सत्र में हुए कामकाज के बारे में कहा कि पिछले 60 साल में संसद में इतना काम नहीं हुआ था। पीएम ने यह भी कहा कि भारत अब हर चुनौती को चुनौती देता रहेगा।

विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सीएम मनोहर लाल खट्टर की सरकार के मेहनत के चलते ही हरियाणा का हर परिवार ‘मनोहर’ बन गया है। संबोधन के दौरान मोदी ने कहा मनोहर लाल खट्टर की वजह से ही बेटियों की संख्‍या हरियाणा में बढ़ रही है। यह भी मनोहर लाल खट्टर सरकार की सरकार और योजनाओं का परिणाम है।

संबोधन के दौरान पीएम मोदी मिशन चंद्रयान 2 का जिक्र करते हुए कहा, 7 सितंबर को 1।50 बजे पूरा देश टीवी के सामने बैठे चंद्रयान मिशन को देख रहा था। उन 100 सेकेंड में मैंने महसूस किया कि कैसे एक घटना पूरे देश को जगाए और साथ में रखती है। जैसा कि हम स्पोर्ट्स मैन स्पिरिट की बात करते हैं वैसे ही अब हिंदुस्तान में इसरो स्पिरिट आ गया है।

रोहतक की रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि चाहे वह जम्मू, कश्मीर, लद्दाख या जल संकट का मामला हो, भारत के 130 करोड़ नागरिक अब हर समस्या का समाधान नए तरीके से निकलते हैं। पीएम ने कहा कि जल जीवन मिशन में देश जुट चुका है। 2024 तक हर घर में जल पहुंचेगा। पानी बचाने के लिए जागरूकता अभियान बहुत ज्यादा जरूरत है। सरकार 3।5 लाख करोड़ पानी बचाने पर खर्च कर रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1