अम्फान Cyclone से बंगाल में 72 लोगों की मौत, PM मोदी करें राज्य का दौरा- ममता बनर्जी

अम्फान तूफान ने पश्चिम बंगाल में बड़ी तबाही मचाई है। 160 से 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से इस तूफान ने Kolkata Airport तक को क्षतिग्रस्त कर दिया। Kolkata के कई इलाकों में पानी भर गया है। पश्चिम बंगाल में तूफान से तबाही कितनी हुई इसका आकलन अभी बाकी है, लेकिन CM ममता बनर्जी का दावा है कि Amfan से राज्य में 72 लोगों की मौत हुई है। ममता बनर्जी ने PM नरेंद्र मोदी से राज्य का दौरा भी करने की मांग की है।

ममता बनर्जी ने कहा कि अभी हालात ठीक नहीं हैं। मैं PM मोदी से मांग करती हूं कि वो यहां का दौरा करें। मैं भी हवाई सर्वेक्षण करूंगी। लेकिन मैं हालात ठीक होने का इंतजार कर रही हूं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 2 लाख मुआवजा भी देने का ऐलान किया है।

CM ममता ने कहा कि आज हमारी आय शून्य है और हमें चुनौतियों का सामना करना होगा। पूरे बंगाल में 72 लोगों की मौत हुई है। ममता बनर्जी के अनुसार, Kolkata में 15, हावड़ा में 7, नॉर्थ 24 परगना में 17, ईस्ट मिदनापुर में 6, साउथ 24 परगना में 18, नादिया में 6 और हुगली में 2 लोगों की मौत हुई है।

ममता बनर्जी ने कहा कि यह भयावह था। कई लोगों ने बताया कि उन्होंने ऐसा पहले नहीं देखा था। अब तक हमें जानकारी मिली है कि पेड़ों के गिरने और बिजली गिरने से 72 लोगों की मौत हुई है।

बुधवार को पश्चिम बंगाल और ओडिशा में Amfan तूफान ने दस्तक दी थी। 160 से 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाले Amfan तूफान ने पश्चिम बंगाल और ओडिशा में तबाही मचाई है। Kolkata के कई इलाकों में पानी भर गया है। तूफान का असर Kolkata Airport पर दिखाई दे रहा है। यहां चारों तरफ पानी भरा हुआ है। 6 घंटे के तूफान अम्फान की तेज हवाओं ने Kolkata Airport को क्षतिग्रस्त कर दिया। हर तरफ पानी भरा हुआ है। रनवे और हैंगर पानी में डूबे हैं। Airport के एक हिस्से में तो कई इंफास्ट्रक्चर पानी में डूबे हैं।

Amfan का सबसे ज्यादा कहर पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना, दक्षिणी 24 परगना, मिदनापुर और Kolkata में रहा। तूफान के टकराने के वक्त दीघा में सीधे खड़े हो पाना भी मुमकिन नहीं था।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1