Delhi Metro operations

दिल्‍ली-एनसीआर में 7 जून से शुरू हो रही मेट्रो, जान लीजिए गाइडलाइंस

दिल्‍ली सरकार की ओर से Lockdown की नई गाइडलाइंस आने के बाद अब दिल्‍ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने भी Metro ट्रेन सेवाएं शुरू करने का फैसला किया है। सोमवार से आम लोगों के लिए Metro Services शुरू की जा रही है। हालांकि इस दौरान मेट्रो में सिर्फ 50 फीसदी सवारियों के बैठने की सुविधा होगी।


DMRC के अनुसार सोमवार से उपलब्‍ध ट्रेनों में से आधी ट्रेनों को शुरू किया जा रहा है। इस दौरान ट्रेन पकड़ने के लिए अलग-अलग लाइनों पर 5 से 15 मिनट का इंतजार करना पड़ेगा। वहीं बुधवार के बाद से बढ़ी हुई संख्‍या के साथ ट्रेनें पूरी क्षमता से चलेंगी और लोगों को Lockdown के पहले की तरह ही सामान्‍य फ्रीक्‍वेंसी पर ट्रेनें उपलब्‍ध होंगी।


मेट्रो अधिकारियों की ओर से ट्रेनों में सफर के दौरान आम लोगों को Metro परिसर और ट्रेनों के अंदर Covid के अनुरूप व्‍यवहार करने की सलाह दी गई है। साथ ही कहा गया है कि ट्रेनों में 50 % सीटिंग कैपेसिटी को देखते हुए Social Distancing का पालन करें। इतना ही नहीं सभी सवारियां अपने सफर के दौरान अतिरिक्‍त समय लेकर आएं और ट्रेनों या स्‍टेशन में घुसने के दौरान Corona Guidelines का उल्‍लंघन न करें।


DMRC के एक्‍जीक्‍यूटिव डायरेक्‍टर अनुज दयाल का कहना है कि Metro स्‍टेशनों में प्रवेश पहले की तरह ही चिह्नित गेटों से होगा। इसके साथ ही अन्‍य अथॉरिटीज को भी लिखा गया है कि महामारी के इस दौर में सोमवार से फिर शुरू की जा रही मेट्रो सेवाओं के दौरान Metro स्‍टेशनों के बाहर किसी भी प्रकार की अतिरिक्‍त भीड़ को रोका जाए।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1