WEATHER

Weather Forecast Today Updates: इन राज्यों में अगले 24 घंटों के दौरान होगी बारिश,मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Weather Forecast Today LIVE Updates: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं। यहां आज के लिए मौसम विभाग (Weather Forecast) की ओर से बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। राजस्थान (Rajasthan) के कई इलाकों में मॉनसूनी बारिश का दौर जारी रहने का अनुमान है। मध्य प्रदेश के 15 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। उत्तराखंड में 5 से 9 जुलाई तक भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका जतायी गयी है। अंडमान निकोबार में आज सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये हैं। मुंबई में शुक्रवार तक बारिश के आसार हैं। जानें यूपी, बिहार, झारखंड सहित अन्‍य राज्यों में आज कैसा रहने वाला है मौसम…


इन राज्यों में अगले 24 घंटों के दौरान होगी बारिश
पूर्वोत्तर भारत, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, आंतरिक ओडिशा, छत्तीसगढ़ के शेष हिस्सों, पूर्वी मध्य प्रदेश, दक्षिण झारखंड, तेलंगाना के शेष हिस्सों, लक्षद्वीप, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, उत्तर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, पंजाब और हरियाणा में हल्की बारिश संभव है. अगले 3 से 4 दिनों के दौरान मुंबई और उपनगरों में बाढ़ की बारिश हो सकती है।
दिल्ली के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
दिल्ली में सोमवार को मौसम उमस भरा रहा और अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम का सामान्य तापमान है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार के लिए ‘येलो’ अलर्ट और बुधवार के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट दिल्ली के लिए जारी किया है, जिसके तहत मध्यम से भारी बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की चेतावनी दी गयी है। मौसम विभाग (Weather Forecast) ने मंगलवार को आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहने या हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने की आशंका जतायी है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 36 डिग्री सेल्सियस और 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1