सर्दी-खांसी-हंफनी का कहर , 26 दिनों में 37 की मौत.. लेकिन सरकार की नजर में ये कोरोना नहीं

बिहार का एक गांव… 26 दिन में 37 लोगों को मौत… सबको सर्दी-खांसी और हंफनी (हांफने) की दिक्कत… मगर सरकार की नजर में कोरोना नहीं। ये डरावनी हकीकत है मुजफ्फरपुर जिले की। तीन दर्जन लोगों की मौत के बाद गांव में खौफ के साथ सन्नाटा भी पसर चुका है।

मुजफ्फरपुर के सकरा प्रखंड के सरमसपुर पंचायत में 26 दिनों में 37 लोगो की मौत हो चुकी है। इस पंचायत में लागातर हो रही मौत से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। लोगों ने डर के मारे घरों से बाहर निकलना ही बंद कर दिया है। हाल ये है कि पूरे पंचायत में मुर्दनी सन्नाटा पसर गया है। यहां के लोगों का दावा है कि मृतकों में कोरोना के पूरे लक्षण थे यानि सर्दी, खांसी और हंफनी।

पंचायत के मुखिया प्रमोद गुप्ता ने बताया कि ‘मौत होना स्वाभिक है लेकिन हमारे यहां 26-27 दिनों में 37 लोगों की मृत्यु हुई है। इसमें कुछ बुजुर्ग भी शामिल हैं। लेकिन सबकी मौत संदिग्ध हालात में हुई है। जब जांच के लिए हमने प्रखंड स्वास्थ्य प्रभारी को कंहा तो उन्होंने जवाब दिया कि अभी जांच किट नहीं है।मुखिया ने कहा कि बड़ी संख्या में ग्रामीण बीमार हैं और उनमें साफ तौर पर कोविड के लक्षण है। इनका इलाज तुरंत जरूरी है। 37 मृतक ग्रामीणों में से 20 में कोरोना के पूरे लक्षण थे और सबने क्वैक से दवा लेकर खाई थी।

लेकिन इस मामले में सकरा पीएचसी प्रभारी का कहना है कि ‘ऐसा नही है कि सबकी संदिग्ध मौत ही हुई है, बहुत सारे लोग बहुत सारी अलग बीमारियों से मरे हैं। अब गांव में अभियान चलाकर जांच करने का फैसला लिया गया है।’

ये सवाल तो सीधे-सीधे सरकार पर है कि कोरोना की दूसरी लहर में मुजफ्फरपुर के इस गांव में वो कहां है?26 दिन गुजर चुके हैं, 37 लोगों की मौत हो चुकी है लेकिन गांव में एक जांच किट तक नहीं पहुंची। इलाज तो दूर की ही बात है।

सवाल को हर बात पर बिहार में कोरोना की हालत में सुधार के आंकड़ों का ट्वीट करने वाले राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय पर भी है कि इस गांव के मामले में उन्होंने ट्वीट तो छोड़िए, अब तक कुछ पता तक करने की जहमत भी नहीं उठाई है। अगर मामला एक या दो दिन पहले का होता तो समझ में भी आता लेकिन यहां तो पूरे 26 दिन हो चुके हैं और गांववाले खौफ में 27 वें दिन का इंतजार कर रहे हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1