ignou application form

कोरोना के चलते इग्नू ने आगे बढ़ाई आवेदन की अंतिम तारीख, जानिए कब तक कर सकते है आवेदन

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी में जुलाई सत्र 2020 के लिए 15 सितम्बर तक आवेदन किए जा सकते हैं, जबकि जून सत्र की परीक्षाएं 17 सितम्बर से शुरू होंगी। इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र जयपुर की क्षेत्रीय निदेशक डॉ. ममता भाटिया ने बताया कि Coronavirus संक्रमण महामारी के कारण विद्यार्थियों के इग्नू कार्यक्रमों में प्रवेश लेने से वंचित रह जाने के मद्देनजर जुलाई सत्र 2020 में प्रवेश लेने की अंतिम तिथि 31 अगस्त, 2020 से बढ़ाकर 15 सितम्बर, 2020 कर दी गई है। उन्होंने कहा कि इच्छुक विद्यार्थी IGNOU कार्यक्रमों में प्रवेश लेने के लिए नजदीकी IGNOU अध्ययन केन्द्रों पर जाकर और IGNOU की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते है। विद्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए क्षेत्रीय केन्द्र जयपुर ने सुविधा मुहैया करा रखी है।


डॉ. भाटिया ने बताया कि परीक्षा सत्र जून 2020 के लिए 17 सितम्बर, 2020 से आयोजित की जाएंगी। बता दें कि IGNOU के टर्म एंड एग्जाम विभिन्न अंडरग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री, पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेट पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा प्रशंसा या जागरूकता स्तर के कार्यक्रम के लिए 17 सितंबर से आयोजित किए जाएंगे।

रिपोर्ट्स की मानें तो IGNOU के जून सत्र की फाइनल ईयर एग्जामिनेशन में 3 लाख छात्रों के शामिल होने की उम्मीद है। IGNOU की फाइनल ईयर की परीक्षाएं देशभर में 900 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी।


बता दें कि IGNOU के जून टर्म एंड एग्जाम पहले 1 जून से 27 जून तक आयोजित होने वाले थे, लेकिन Coronavirus के चलते परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1