कमिश्नर प्रणाली से PPS अफ़सर हुए नाराज…

पुलिस कमिश्नर प्रणाली पुलिस व्यवस्था में सुधार हेतु नहीं अपितु आईपीएस व्यवस्था में सुधार हेतु अपनाई गई प्रणाली है। इस व्यवस्था के तहत सारे पदों पर सीधी भर्ती के आईपीएस अधिकारियों की ही पोस्टिंग होगी इसका नमूना प्रथम पोस्टिंग में ही देखने को मिल जाएगा। कोई भी पीपीएस अधिकारी जब तक की उसके लिए अलग से पोस्टिंग का पद प्रतिशत निर्धारित नहीं होगा, कोई पोस्ट नहीं होगा। यहां तक कि पीपीएससी प्रमोट हुए आईपीएस अधिकारी भी मुश्किल से पोस्टिंग पा सकेंगे।

एडिशनल एसपी के पदों पर एएसपी जो अंडर ट्रेनिंग आईपीएस होंगे उन्हें नियुक्त किया जायेगा। जिले में सीओ के ऊपर और उच्च अधिकारी पद आसीन हो गए इसके अतिरिक्त कुछ नहीं कुल 137 एक्स कैडर पदों के अतिरिक्त 29 पद आईपीएस के सृजित हो गए। इस तरह से एक्स कैडर के कुल 166 पद हो गए किंतु हमारी पुलिस के मुखिया लगातार एक्स कैडर के पदों को इन कैडर करते हुए एक तिहाई पदों को पीपीएस अधिकारियों को देने की मांग लगातार नजरअंदाज करते जा रहे हैं। पीपीएस को एक पदोन्नति के बाद सेवानिवृत्त करने को मजबूर कर रहे हैं।

अराजपत्रित अधिकारियों के कल्याण की कोई बात नहीं की जा रही है। वहीं उनकी सेवा शर्तों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है हमें शीघ्र ही जनरल बॉडी की मीटिंग बुलाकर गंभीरता से विचार कर मजबूती के साथ अपनी बात को उच्चाधिकारियों तथा मुख्यमंत्री जी के समक्ष रखने की आवश्यकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1