राजस्थान में 31 मई के बाद भी जारी रहेगा रात्रिकालीन कर्फ्यू-अशोक गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री Ashok Gehlot ने कहा कि प्रदेश में रात्रिकालीन कर्फ्यू 31 मई के बाद भी अगले आदेश तक जारी रहेगा। Corona संक्रमण के खतरे को कम करने के लिए इसमें किसी प्रकाश की शिथिलता नहीं दी जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कंटेनमेंट क्षेत्र का पुन: निर्धारण एक्टिव केसेज की संख्या अनुसार किया जाए, जिससे केवल संक्रमित क्षेत्र में ही कर्फ्यू जारी रहे। Gehlot ने शुक्रवार रात को Corona संक्रमण को लेकर उच्च स्तरीय बैठक में कहा कि हैल्थ प्रोटोकॉल का सही तरह से पालन किया जाए। जिला अस्पताल से लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक बेहतरीन हैल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर तय किया जाए।

उन्होंने कहा कि निजी अस्पतालों में Corona के नि:शुल्क इलाज को लेकर चिकित्सा विभाग द्वारा एडवाइजरी जारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दौर में बच्चों के टीकाकरण अभियान में किसी प्रकार की कमी नहीं रहनी चाहिए। सरकारी अस्पतालों में पहले की तरह ही बच्चों में टीकाकरण होना चाहिए। उन्होंने अनावश्यक खर्चों पर रोक के लिए विशेषज्ञों की कमेटी बनाने के निर्देश दिए।

राजस्थान में गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए विधायकों की अनुशंसा पर 25 लाख तक के पेयजल कार्य कराने की स्वीकृति जारी की गई है। मुख्यमंत्री Ashok Gehlot ने शुक्रवार शाम इस बारे में जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए।

गहलोत ने प्रदेश के 200 विधानसभा क्षेत्रों में 50 करोड़ स्वीकृत किए हैं। इस राशि से हैंडपंप ड्रिल, ट्यृब वैल, सौर उर्जा संचालित बोरवैल एवं पंप मशीनरी बदलने के काम हो सकेंगे। पुरानी जर्जर पाइन लाइन बदलने का काम भी इस रकम से हो सकेगा। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में पानी की सप्लाई व्यवस्थित ढंग से रखने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। पाइप लाइन के अलावा टैंकरों के माध्यम से पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए CM ने कहा कि गर्मी के मौसम में किसी को परेशानी नहीं होनी चाहिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1