उत्तर भारत में कोहरे का कहर, यूपी में 50, बिहार में 36 की मौत, कल से कम होगा असर

दिल्‍ली समेत उत्‍तर भारत के अधिकांश इलाके घने कोहरे की चपेट में हैं। दिल्ली एयरपोर्ट पर कम दृश्यता के कारण तीन फ्लाइटों को डाइवर्ट करना पड़ा जबकि दिल्‍ली से होकर आने जाने वाली नार्दर्न रेलवे रीजन की ३० से अधिक ट्रेनें देर से चल रही हैं। उत्तराखंड में दिन में चल रही बर्फीली हवाओं का असर कम होने से तापमान में मामूली सुधार हुआ है। हिमाचल प्रदेश में जल स्त्रोत जम गए हैं। जम्मू कश्मीर में पारा लगातार गिर रहा है और डल झील समेत लगभग दूसरे जलस्त्रोत भी जम गए हैं।

हवा की दिशा बदलने से दिल्‍ली में गिरता तापमान कुछ सुधरा है जबकि कश्मीर के विक्षोभ और उत्तर-पश्चिम हवाओं के चलते उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में कोहरे और शीतलहर का प्रकोप अभी जारी है। दो दिनों में उत्‍तर प्रदेश में कड़के की सर्दी से 50 से ज्‍यादा लोगों की मौत हो गई है जबकि झारखंड में छह लोगों ने जान गंवाई है। बिहार में बीते 3 दिनों में ठंड की चपेट में आकर 36 से ज्‍यादा लोग मरे हैं। राजस्‍थान के पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में पारा -3 डिग्री पर पहुंचा जबकि मध्य प्रदेश के अमरकंटक में यह शून्य पर दर्ज हुआ।

स्‍काईमेट वेदर की मानें तो अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तरी राजस्थान, उत्तर मध्य प्रदेश और बिहार के कुछ हिस्सों में मध्यम से घने कोहरे के साथ ठंड का प्रकोप बरक़रार रहेगा। हालांकि 24 घंटे बाद अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है। मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ और निचले स्तर पर तेज हवाओं के चलते मंगलवार शाम से दिल्ली-NCR में हवा की गति में वृद्धि हो सकती है। 1 से 3 जनवरी तक रात के दौरान हल्की बारिश होने की संभावना है और 2 जनवरी को ओले भी पड़ सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1