सस्ती हो शिक्षा और मिले रोजगार, युवाओं की मांग

आम बजट को लेकर दून के युवा भी बहुत उत्साहित हैं। उनका कहना है कि भारत सबसे युवा देश है। अगर समुचित संसाधन मिलें तो ये युवा देश का भविष्य बदल सकते हैं। इसलिए सरकार को आम बजट में शिक्षा सस्ती करने के साथ रोजगार के अवसर बढ़ाने पर ध्यान देना चाहिए। साथ ही युवाओं की अपेक्षा है कि लैपटॉप समेत अन्य गैजेट सस्ते हों और वाई-फाई मुफ्त किया जाए, जिससे हर छात्र तकनीक का इस्तेमाल कर सके और डिजिटल इंडिया को मजबूती मिले।

केंद्र सरकार ने जिस तरह गरीबों को आयुष्मान योजना का लाभ दिया है। उसी तरह मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए असाध्य बीमारियों के इलाज की योजना हो। सीएचसी-पीएचसी में सुविधाएं बढ़ाई जानी चाहिएं। जिससे बड़े अस्पतालों पर मरीजों का दबाव कम हो।

भारत विश्व का सबसे युवा देश है। ये युवा देश की तकदीर बदल सकते हैं। सरकार को इनकी शिक्षा पर काम करना चाहिए। शिक्षा महंगी होने के कारण अक्सर युवा अपनी इच्छानुसार पढ़ाई नहीं कर पाता। कई बार तो मेधावियों को भी मजबूरी में पढ़ाई छोड़नी पड़ती है।

बहुत से युवा पढ़ाई के बाद फैमिली बिजनेस में हाथ अजमाते है। अगर GST की दरें कम हो जाएं तो व्यापार और भी अच्छे से किया जा सकता है। इससे युवा उद्यम की ओर कदम बढ़ाने के लिए प्रेरित होंगे। खुद आत्मनिर्भर होने के साथ दूसरों को रोजगार भी दे सकेंगे।

कच्चा माल महंगा हो चुका है, जिससे बिजनेस ठप होने की कगार पर है। अगर कच्चा माल सस्ता हो जाए तो बिजनेस में तरक्की होगी। आने वाली पीढ़ी भी इस बिजनेस में भविष्य आजमाने की हिम्मत जुटा पाएगी।

छात्र नितिन जोशी ने कहा, रोजगार के लिए बहुत सारे क्षेत्र खाली हैं, जिनमें मेहनत की जा सकती है। इसके लिए बैंकों से लोन दिए जाने की व्यवस्था को थोड़ा और सरल किए जाने की जरूरत है। आसानी से लोन मिलेगा तो युवा उद्यम की ओर कदम बढ़ाएंगे। इससे रोजगार की समस्या दूर होगी। देश तरक्की करेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1